अखिलेश का तंज, पेपरलेस बजट में सबके हाथ खाली, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र का वादा भी नहीं किया पूरा

पेपर फ्री बजट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार के यूपी बजट पेश होने के बाद सोमवार को अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। सपा मुखिया ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पेपरलेस बजट में किसान, मजदूर, युवा, नारी व कारोबारी किसी के भी हाथ कुछ न आया, सबके हाथ खाली रह गए। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र भी नहीं किया पूरा, भाजपा का ये ‘विदाई बजट’ सबको रुला गया है। ये योगी जी का अंतिम बजट है, अब खेल खत्म।

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने बजट को लकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में गरीबों और किसानों को सिर्फ धोखा मिला है। महंगाई लगातार बढ़ रही। लोग पेपर फ्री बजट नहीं योगी फ्री यूपी चाहते हैं। बजट में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को भी पूरा नहीं किया। सपा के पुराने कामों को ही दिखाया गया है कि लोगों से असलियत छिपाई जा रही है, एक्सप्रेस वे इसका उदाहरण है।

यह भी पढ़ें- यूपी बजट 2021: धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, अयोध्या-काशी, चित्रकूट की सुविधाओं में होगा एजाफा

वहीं अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। आज किसान परेशान है। भाजपा किसानों को कंपनी के सामने छोड़ना चाहती है। पंचायत चुनावों के बारे में कार्यकर्ताओं की राय से फैसला किया जाएगा। गठबंधन को लेकर अखिलेश ने बोला कि सपा के दरवाजे सभी पार्टियों के लिए खुले हैं। सपा ने हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया है। चुनाव नजदीक आने पर बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष के लोग भी शामिल होंगे।

बता दें कि इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 37,410 करोड़ रुपये ज्यादा है। प्रदेश के पहले ‘पेपरलेस’ बजट के तहत सभी सदस्यों को भी टैबलेट पर बजट दस्तावेज उपलब्ध कराया गया। ये प्रदेश की योगी सरकार का पांचवां बजट है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना, उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले नहीं है मुख्‍यमंत्री