पश्चिम बंगाल: ममता के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं जया बच्‍चन ने कहा, अकेले ही सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ रहीं दीदी

जया बच्‍चन
पश्चिम बंगाल पहुंची जया बच्चन।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कोलकाता में ममता बनर्जी के समर्थन में प्रचार किया। जया बच्चन ने कोलकाता में कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए मेरे मन में अत्यंत प्रेम और सम्मान हैं। वे अकेले ही सभी अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं। मेरी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे पश्चिम बंगाल जाने और ममता बनर्जी का सहयोग करने के लिए कहा है।’

जया बच्चन ने ममता बनर्जी के लिए कहा, ‘उनका सर फूटा, पैर टूटा, लेकिन वो (भाजपा) उनके (ममता बनर्जी के) दिल, दिमाग और आगे बढ़ कर बंगाल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के दृढ़ निश्चय को नहीं तोड़ पाए।’ जया बच्चन ने आगे कहा, ‘मैं मानती हूं कि ममता बनर्जी जो करना चाहती हैं वह हर हालत में कर के रहेंगी।’

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी इस बार बंगाल का विधानसभा चुनाव जीत रही है। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली जीतने का इरादा भी जता दिया। राज्य में तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा से मुकाबला कर रहीं ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर रखते हुए कहा कि बंगाल में यहीं के लोगों का शासन होगा।

यह भी पढ़ें- व्हीलचेयर पर रोड शो में पहुंचीं ममता बनर्जी ने भाजपा पर बोला हमला, खुद को बताया घायल बाघिन

खुद को रॉयल बंगाल टाइगर बताते हुए टीएमसी चीफ ने कहा कि बंगाल में किसी गुजरात वाले का राज नहीं होगा। अपनी चोट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक पैर से बंगाल और दो से दिल्ली जीतूंगी। ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अजीब तरीके से दीदी कहा, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा वे रोज करते हैं।

ममता 10 मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में घायल हो गई थीं। उन्होंने इसके लिए भाजपा समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया था। ममता का कहना था कि उन्हें चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए उन पर हमला किया गया। हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने कहा था कि यह एक हादसा था न कि हमला। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दो फेज हो चुके हैं। मंगलवार को यहां तीसरे फेज की वोटिंग होनी है। यह चुनाव टीएमसी और भाजपा दोनों के लिए करो या मरो वाला है।

छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुए नक्सली हमले के लिए ममता ने केंद्र सरकार की आलोचना की। इस हमले में 24 जवान शहीद हो गए थे। ममता ने कहा कि देश को ठीक से चलाने के बजाय भाजपा का पूरा ध्यान बंगाल चुनाव पर है। इसलिए वह पूरे देश से अपने नेताओं को बंगाल में प्रचार के लिए ला रही है। ये नेता चुनाव में जीत के लिए राज्य में डेरा डाले हुए हैं।

यह भी पढ़ें- अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर ममता बनर्जी ने कहा, नहीं आनें दूंगी बाधा, व्हीलचेयर पर करूंगी चुनाव प्रचार