CBI सुलझाएगी एक्‍ट्रेस सोनाली फोगाट के मौत की गुत्‍थी CM ने की जांच की सिफारिश

सोनाली फोगाट की मौत

आरयू वेब टीम। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि सरकार हरियाणा भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत से संबंधित मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को सौंपेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने सोनाली फोगाट की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।

सीएम ने कहा कि हमें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है, लेकिन लोगों ने बार-बार मांग की है और उनकी बेटी ने भी मांग की है कि मामले को सीबीआइ को सौंपा दिया जाए। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “मैं इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री को आज पत्र लिखूंगा।

यह भी पढ़ें- सोनाली फोगाट मर्डर केस में पुलिस ने क्लब मालिक व ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, उठी CBI जांच की मांग

गौरतलब है कि 43 वर्षीय फोगाट की गोवा पहुंचने के एक दिन बाद 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात संदिग्‍ध हाल मे मौत हो गई थी। उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान और उनके सहयोगी सुखविंदर सिंह द्वारा कथित तौर पर दी जाने वाली दवाओं के सेवन के बाद उनकी मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में सुधीर और सुखविंदर अब पुलिस हिरासत में हैं। कई लोगों का मत है कि सोनाली फोगाट की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अब दोस्‍त व पीए के खिलाफ दर्ज हुआ हत्‍या का मामला