गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के कारण इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

नाइट कर्फ्यू
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। गुजरात में तेजी से बढ़ते कोरोन मामले को देखते हुए गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने कल यानि 17 मार्च से 31 मार्च के बीच चार महानगरों-अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। इस नाइट कर्फ्यू का समय रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।

इन चार महानगरों में 16 मार्च तक रात 12 बजे से सुबह छह बजे प्री-नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं गुजरात में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो आज कोरोना के करीब 800 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में कोरोना के अबतक दो लाख 77 हजार 397 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 68 हजार 775 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4425 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में अभी करीब 4200 लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 के बढ़ते मामले ने फिर बढ़ाई चिंता, जालंधर में लगा नाइट कर्फ्यू

बता दें कि गुजरात देश के उन दस राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। टॉप टेन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में गुजरात चौथे नंबर पर है। इसके अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में भी मामले बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ती मार, कर्फ्यू लगा सकती है सरकार