कांग्रेस का अमित शाह पर पलटवार, सत्‍ता के अहंकार में डूबे हैं गृह मंत्री, संविधान पक्ष-विपक्ष दोनों को देता है बात रखने का अधिकार

खनन माफिया

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनके बयान को सत्‍ता के अहंकार का जहां नतीजा बताया है। वहीं धारा 144 लागू होने के बाद सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मुकदमें व अमित शाह की जनसभा में पुलिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को संविधान विरोध करार दिया है। साथ ही कहा है कि जनता व कांग्रेस संविधान विरोधी इस दोहरे कानून को बिल्‍कुल भी बरदाश्‍त नहीं करेगी, क्‍योंकि संविधान पक्षा के साथ ही विपक्ष को भी अपनी बात रखने का समान अधिकार देता है।

अमित शाह द्वारा कांग्रेस व राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए आज कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने एक बयान जारी किया है। उन्‍होंने कहा कि आज राजधानी लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं जिसकी कांग्रेस कड़े शब्‍दों में निंदा करती है।

भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लल्‍लू ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ जहां पुराने लखनऊ के घंटाघर पर शांतिपूर्ण ढंग से महिलाओं द्वारा किये जा रहे असंवैधानिक सीएए-एनआरसी के विरोध को गैर कानूनी बताते हुए विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें जनसुविधाओं से वंचित कर प्रताड़ित कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर योगी सरकार और पुलिस प्रशासन लखनऊ में ही ‘धारा 144’ लागू करने के बावजूद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी सुरक्षा के साथ देश के गृह मंत्री की रैली करा रही है। कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की जनता संविधान विरोधी यह दोहरा कानून कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, क्योंकि हमारा संविधान पक्ष और विपक्ष दोनों को अपनी बात रखने का अधिकार देता है।

संबंधित खबर- बेटियों पर FIR पर नाराज हुए मुनव्‍वर राना, पूछा शहर में धारा 144 लागू तो गृह मंत्री की जनसभा कैसे

प्रदेश अध्‍यक्ष ने सवाल उठाते हुए मीडिया से आगे कहा कि महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, भयंकर बढ़ती मंहगाई, बढ़ी हुई बिजली दरें, डीएचएफएल घोटाला, भ्रष्टाचार, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, डूब रही अर्थव्यवस्था, सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दे पर अखिरकार अमित शाह कब बोलेंगे?

वहीं अमित शाह द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गयी टिप्‍पणी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्‍त करते हुए अजय कुमार ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के लोगों के खून में पाकिस्तान बहता है। तभी वह बात-बात में पाकिस्तान का जिक्र करते घूमते हैं।

संबंधित खबर- CAA के खिलाफ लखनऊ में चौथे दिन महिलाओं ने पेंटिंग बनाकर जताया विरोध, दारापुरी भी पहुंचें

प्रदेश अध्यक्ष ने हमला जारी रखते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का सीएए पर बयान पूरी तरह जनता को गुमराह करने वाला और अहंकार से डूबा हुआ है। देश बहुमत के साथ-साथ जनसमर्थन से आगे बढ़ता है। समाज के एक बड़े वर्ग को लगता है कि इस कानून में उसको अलग रखकर संवैधानिक भेदभाव किया गया है जिसकी इजाजत हमारा संविधान नहीं देता। ऐसे में सरकार केा उसमें सुधार करना ही होगा, तब तक आम जनता की लड़ाई को कांग्रेस अपना समर्थन देती रहेगी।

संबंधित खबर- #CAA: अमित शाह ने कहा, “राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें…, अखिलेश यादव ज्‍यादा न ही बोले तो अच्‍छा”