#AsiaCup: बारिश के चलते मैच कैंसिल, सुपर फोर में पहुंचा पाकिस्तान, भारत को करना होगा नेपाल फतह

आरयू वेब टीम। एशिया कप 2023 ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है, जिससे पाकिस्तान के तीन अंक हो गए हैं और वह सुपर चार में पहुंच गई है। वहीं, अब भारत को सुपर चार में पहुंचने के लिए हर हाल में नेपाल के खिलाफ मैच जीतना होगा।

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पहले अंक तालिका की स्थिति के अनुसार मैच पूरा नहीं होने के कारण दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। ग्रुप-ए पाकिस्तान के दो मैच में तीन अंक हो गए और वह सुपर-4 में पहुंच गया। वहीं, भारत के एक मैच में एक अंक है। नेपाल के खाते में एक भी अंक नहीं है। दूसरी ओर, ग्रुप-बी श्रीलंका के एक मैच में दो अंक हैं और बांग्लादेश का खाता नहीं खुला है। अफगानिस्तान की टीम को अभी अपना पहला मैच खेलना है।

मैच समीकरण की बात करें तो नेपाल के खिलाफ भारत का मैच करो या मरो वाला हो गया है। नेपाल से जीतने पर टीम सुपर-4 में जाएगी। अगर हार जाती है तो नेपाल अगले दौर में पहुंच जाएगा।अगर नेपाल के खिलाफ भी मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत को एक अंक मिल जाएंगे और इससे उसके अंकों की कुल संख्या दो हो जाएगी। टीम इंडिया ऐसे में अगले राउंड में पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने जारी किया स्क्वॉड

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिये। वहीं भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रन बनाये। वहीं, दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।

यह भी शढ़ें- BCCI ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, राहुल, बुमराह के साथ अय्यर की वापसी