सोने में उछाल, चांदी में गिरावट, खरीदने से पहले चेक करें कीमत

सोना चांदी दाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को सराफा बाजार में सोना महंगी कीमत पर और चांदी गिरावट के साथ कारोबार करती दिखाई दी। आज दो सितंबर को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें जारी की गईं। आज सोना (24 कैरेट) 170/- रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी कीमत पर ओपन हुआ और चांदी 200/- रुपये प्रति किलोग्राम सस्ते भाव पर ओपन हुई।

22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज दस ग्राम सोने की कीमत 55,350/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 55,200/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 55,200/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 55,550/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज दस ग्राम सोने की कीमत 60,370/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 60,220/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 60,220/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 60,490/- रुपये ट्रेड कर रही है।

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप पर फिर लगा धोखाधड़ी का आरोप, गुपचुप शेयर खरीद किया गया लेनदेन

वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 76,900/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार में 76,900/- है और कोलकाता सराफा बाजार में चांदी की कीमत 76,900/- रुपये है, जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 80,000/- रुपये है।

यह भी पढ़ें- RBI ने रेपो रेट 6.5 फीसदी पर रखा बरकरार, नहीं घटेगी आपके लोन की EMI