लखनऊ में DIG की पत्‍नी ने दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट, हाथरस कांड की SIT के सदस्‍य भी हैं पति चंद्रप्रकाश

पुष्‍पा प्रकाश
पुष्पा प्रकाश। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्‍फ सिटी स्थित घर में शनिवार को डीआइजी चंद्र प्रकाश की पत्‍नी ने जान दे दी है। आज पूर्वान्‍ह लोग मरणासन्‍न अवस्‍था में पत्‍नी पुष्‍पा प्रकाश को लेकर लोहिया अस्‍पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने भी उन्‍हें मृत घोषित कर दिया है।

घटना का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में घटनास्‍थल के अलावा अस्‍पताल पहुंच सुशांत गोल्‍फ सिटी थाने की पुलिस व कई अफसरों ने छानबीन की। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव का पोस्‍टमॉर्टम कराने के साथ ही आगे की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सुशांत गोल्‍फ सिटी निवासी चंद्रप्रकाश पीटीसी उन्नाव में डीआइजी के पद पर तैनात होने के साथ कुछ दिन पहले हुए हाथरस कांड की जांच के लिए गठित की गयी एसआइटी के भी सदस्‍य है।

यह भी पढ़ें- सात नहीं अब 17 दिन में SIT करेगी हाथरस कांड की जांच पूरी, सरकार ने दिए और दस दिन

2004 बैच के आइपीएस अधिकारी चंद्र प्रकाश की पत्‍नी पुष्पा प्रकाश (36) फंदे से लटकती हुई अपने ही घर में मिली थी। घर के कर्मचारियों व अन्‍य लोगों ने घटना की जानकारी डीआइजी चंद्र प्रकाश को देते हुए पुष्‍पा को आनन-फानन में लोहिया अस्‍पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्‍टरों ने भी उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

जान देने से पहले पति को किया था फोन

वहीं कहा ये भी जा रहा है कि पुष्‍पा ने जान देने से पहले पति को फोन कर कहा था कि आपकी जिंदगी आपको मुबारक हो। पत्‍नी के फोन के समय चंद्र प्रकाश रास्‍ते में थे, जिसके बाद वह खुद भी फौरन घर पहुंचे, हालांकि तब तक पुष्‍पा फांसी लगा चुकी थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: शादी की सालगिरह पर साइबर कैफे संचालक ने पत्‍नी व मासूम बेटे की हत्‍या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में सामने आई ये वजहें

इंस्‍पेक्‍टर सुशांत गोल्‍फ सिटी ने बताया कि घटना के समय घर में पुष्‍पा प्रकाश की दो बेटियां व एक बेटे के अलावा नौकर मौजूद थे। पुलिस को घटनास्‍थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, आगे की जांच की जा रही है।

वहीं जांच के लिए लोहिया अस्‍पताल पहुंचीं डीसीपी पूर्वी चारू निगम ने मीडिया को बताया कि लोगों का कहना है कि पुष्‍पा प्रकाश ने सुसाइड किया है। हालांकि उन्‍होंने जान क्‍यों दी इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुष्‍पा प्रकाश के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए पोस्‍टमॉर्टम कराने के साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- CBI के पूर्व डायरेक्‍टर अश्‍वनी कुमार ने दी जान, नगालैंड-मणिपुर के राज्‍यपाल व HP के DGP भी रह चुके थे