दर्दनाक: तेल लदे ट्रक की ट्रेलर से भिड़त, भाई के सामने ही जिंदा जल गया ट्रक में फंसा 19 साल का ड्राइवर

जिंदा जल
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। विभूति खण्‍ड इलाके में शहीद पथ पर रविवार की तड़के दिल दहला देने वाली घटना हो गयी। यहां सरसों के  तेल से भरे एक ट्रक की ट्रेलर से टक्‍कर होने के चलते भीषण आग लग गयी। इस बीच ट्रक में फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गयी। हादसे का दुखद पहलू ये भी रहा कि चालक के साथ मौजूद उसका भाई प्रयास के बाद भी उसे बचा नहीं सका। फॉयर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग बुझाने के बाद पुलिस ने चालक के अर्द्धजले शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इंस्‍पेक्‍टर विभूति खण्‍ड राजीव द्विवेदी ने बताया कि राजस्‍थान के अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र का निवासी नोमान खान शनिवार को अपने ट्रक संख्‍या (आरजे 02 5421) पर पैकेट में भरे सरसों का तेल लादकर बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचाने के लिए निकला था। नोमान के साथ वहीं का निवासी 19 वर्षीय उसका मौसेरा भाई खालिद खान भी था। आज तड़के दोनों शहीद पथ से गुजर रहे थे।

चालक ने एकाएक दाहिने मोड़ दिया ट्रेलर

ट्रक खालिद चला रहा था, जबकि उसके आगे गिट्टी से भरा ट्रेलर (संख्‍या यूपी 53 ईटी 5284) जा रहा था। तभी तेज गति से आगे चल रहे चालक ने ट्रेलर को एकाएक दाहिने मोड़ दिया। जिसके चलते ट्रक ट्रेलर के पीछे जा टकराया। टक्‍कर होते ही खालिद स्‍टेयरिंग और ड्राइविंग सीट के बीच फंस गया, जबकि ट्रक में आग लग गयी।

जिंदा जल

कोशिश के बाद भी नोमान को नहीं निकाल पाया खालिद

दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक वाहन छोड़कर भाग निकले, जबकि ट्रक में खालिद के साथ मौजूद नोमान ने उसे केबिन से बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि खालिद के बुरी तरह से फंस जाने के चलते वो इसमें सफल नहीं हो पाया। वहीं ट्रक में सरसों का तेल भरा होने से पल भर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया,  जिसके बाद नोमान ने ट्रक की केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई।

फॉयर ब्रिगेड के जवानों ने बुझाई आग

राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर दो गाडि़यों के साथ पहुंचे फॉयर ब्रिगेड के जवानों ने करीब दो घंटे में आग बुझाई। हालांकि तब तक ट्रक व उसमें फंसे चालक के साथ ही ट्रेलर भी जल चुका था। घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही गिट्टी लदे ट्रेलर को अपने कब्‍जे में लेते हुए नोमान की तहरीर पर मौके से फरार हुए अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

शहीद पथ पर लग लंबा जाम

घटना के बाद शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया। करीब चार घंटें बाद दुर्घटनाग्रस्‍त दोनों वाहनों को सड़क से किनारे करवाने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू रूप से शुरू करवाया।

फिसलकर गिरने लगे लोग

वही आग लगने के बाद ट्रक से गिरकर सड़क पर फैले सरसों के तेल के चलते कई लोगों के वाहन फिसल गए। राहगीरों के घायल होने की बात पता चलने पर पुलिस ने सड़क पर गिरे तेल पर मिट्टी डलवाई।

यह भी पढ़ें- हाईवे पर खड़ी ट्रक में घुसी वैगन, जिंदा जल गया ड्राइवर, एक घायल, देखें वीडियो