किला दान करने की बात पर भाजपा ने अखिलेश पर किया पलटवार, नसीहत दे नहीं, सीखें लेना

हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव
हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव। (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। रविवार को प्रयागराज में कुंभ स्‍नान के बाद अकबर का किला जनता के लिए दान करने वाली बात पर भाजपा ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि जिनके शासन के दौरान सरकारी धन की लूट-खसोट और किसान प्रदेश से पलायन के लिए मजबूर हुआ, वे आज नसीहत दे रहे है।

प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव ने पूर्व सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अखिलेश यादव सरकारी बंगले पर कब्जा जमाए रहे और जब छोड़ना पड़ा तो बंगले का क्या हाल हुआ जग जाहिर है।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद नहीं, अब कहिए प्रयागराज संग्रहालय, राज्‍यपाल ने दी मंजूरी

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि अखिलेश यादव ने अपने शासन काल में मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए किले में स्थित हिंदुओं की आस्था के अक्षय वट के दर्शन पर प्रतिबंध जारी रखा था। उन्हें उस वक्‍त हिंदुओं की आस्था का ख्याल क्यों नहीं आया? जब योगी सरकार ने कुंभ को विश्‍व के आकर्षण का केंद्र बना दिया और न केवल अक्षय वट के दर्शन के लिए किले को आम हिंदुओं के लिए खोल दिया, बल्कि मुगल आक्रमणकारी अकबर द्वारा हटाई गयी मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी कराई। इसके बाद भी मुद्दाविहीन अखिलेश का नसीहत देना हास्यास्प्रद लगता है। अखिलेश यादव को नसीहत देना नहीं, बल्कि योगी सरकार से लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- कुंभ मेला: पत्‍नी के साथ प्रयागराज पहुंचे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, विधि विधान से की पूजा-अर्जना

वहीं आयुध डिपो को स्‍थानांतरित करने की अखिलेश की बात पर हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव ने मीडिया से कहा कि भू-माफियाओं को सरकारी संरक्षण देकर प्रदेश भर में जमीनों पर कब्जा व सरंक्षण देने वाले आज उपदेश दे रहे हैं।

धोने गए थे अपने पाप

अखिलेश के कुंभ स्‍नान पर भी सवाल उठाते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता बोले कि जिनकी सरकार के हाथ रामभक्‍तों के खून से रंगे हैं, वो कुंभ में अपने पाप धोने गए थे, पर कुंभ में जाकर भी राजनीति फितरत और झूठ का आचरण नहीं छोड़ पाएं, लेकिन जनता सब समझा रही है और लोकसभा चुनाव में केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ मोदी जी को और अधिक ताकत देगी।

यह भी पढ़ें- कुंभ स्‍नान के बाद अखिलेश ने दी भाजपा सरकार को सलाह जनता के लिए दान कर दे अकबर का किला