फोन पर मिली नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, दाऊद का लिया नाम, बढ़ी सुरक्षा

थ्रेटनिंग कॉल

आरयू वेब टीम। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। नागपुर में गडकरी के दफ्तर में लैंडलाइन पर दो से तीन बार फोन कर ये धमकी दी गई है, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसकी जानकारी होते ही पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक धमकी वाले फोन शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े 12 बजे के बीच आए। धमकी की कॉल आते ही गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज 11:30 से 12:30 के बीच दो बार गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी के कॉल आए, जिसमें हमें फिरौती दो नहीं तो केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मार देंगे ऐसी धमकी दी गई। साथ ही साथ दाऊद का नाम भी लिया गया। इन धमकी की कॉल के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने मुताबिक गडकरी को तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। पुलिस इसकी डिटेल निकाल रही है। क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम कर रही है। दफ्तर की मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर चार टेलीफोन लगे हुए हैं। तीनों धमकी वाले कॉल इन्हीं नंबरों पर आए। मामले की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के साथ महाराष्ट्र एटीएस भी जुट गई है।

यह भी पढ़ें- घर फोन कर शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

वहीं नागपुर पुलिस और एटीएस की टीम मिलकर सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल कहां से किया गया है? दाऊद का नाम सामने आ रहा है, क्या वाकई इसमें डी कंपनी का इन्वॉल्वमेंट है, या उसके नाम से किसी और ने ये कॉल की है? कॉलर के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय मंत्री को इस तरह से तीन बार थ्रेटनिंग कॉल आने से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है।

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व कुमारस्वामी समेत 64 लोगों को मिली जान से मारने की धमकी