घर फोन कर शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

शरद पवार को धमकी

आरयू वेब टीम। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को मंगलवार को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात शख्स ने पवार के घर सिल्वर ओक पर फोन कर पवार को मारने की धमकी दी और कहा कि वो मुंबई आकार देसी कट्टे से उन्हें जान से मार देगा। जिसके बाद शरद पवार के बंगले पर पोस्टेड पुलिस ऑपरेटर की शिकायत पर गामदेवी पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है की फोन करने वाले शख्स ने हिंदी में धमकी दी। कल ही एनसीपी प्रमुख पवार का जन्म दिन था और आज जान से मारने की धमकी मिलने से खलबली मच गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की। जिसमें धमकी देने वाले शख्स का लोकेशन ट्रेस किया गया।

जांच में धमकी देने वाला शख्स बिहार का रहने वाला है। जिसका नाम नारायण सोनी बताया जा रहा है। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है। दूसरी तरफ शरद पवार के कार्यालय से मिली जानकारियों के मुताबिक कॉल करने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार है। यह पहले भी एक बार इस तरह की धमकी दे चुका है। पुलिस ने तब भी उसे हिरासत में भी लिया था।

यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ व विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, एक्टर ने दर्ज करायी शिकायत

पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक शरद पवार को धमकी देने वाला शख्स हिंदी में बात कर रहा था। वह कह रहा था कि देशी कट्टे से वह उन्हें जान से मार देगा, लेकिन जान से मारने की धमकी देने की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी नढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व कुमारस्वामी समेत 64 लोगों को मिली जान से मारने की धमकी