“सिर्फ NCP दे सकती है BJP को मुंहतोड़ जवाब, अपने भ्रष्‍टाचार के चलते दूसरी पार्टियों को लग रहा डर”

केके शर्मा
सम्मेलन को संबोधित करते केके शर्मा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ कोई भी राजनैतिक दल मजबूती से नही खड़ा हो पा रहा है, महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भाजपा को मुहतोड़ जवाब देकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा का मुकाबला केवल एनसीपी ही कर सकती है।

ये बातें आज एनसीपी के प्रदेश अध्‍यक्ष केके शर्मा ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। केके शर्मा ने आगे कहा कि एनसीपी अब न सिर्फ उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍य विपक्षी दल बनकर सामने आएगी, बल्कि यूपी में भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।

यह भी पढ़ें- सरकार बनाने पर देरी पर शिवसेना ने कहा, यहां कोई दुष्‍यंत नहीं जिसके पिता जेल में हो, कांग्रेस-NCP के साथ जाने के भी दिए संकेत

सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए एनसीपी के वरिष्‍ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने सपा-बसपा की ओर इशारा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्‍तर प्रदेश की पिछली सरकारों में रहीं राजनीतिक पार्टियां अपने भ्रष्टाचारों की वजह से भाजपा से डर रही है और उसका सामना नहीं कर पा रही है।

सत्‍ता के मद में चूर बीजेपी कर रही मनमानी

उन्‍होंने आगे कहा कि यही वजहें है कि बीजेपी सत्‍ता के मद में चूर होकर सबको डरा धमका कर अपनी मनमानी कर रही है, जिससे प्रदेश की जनता कराह रही है। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उमाशंकर ने कहा कि एनसीपी का एक-एक कार्यकर्ता अब एकजुट होकर भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ  जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन करेगा।

सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष रामसनेही मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद त्रिपाठी, शर्मा पूरन, आरबी लाल, केडी मिश्रा, अनिरूद्ध सिंह, रमापति सैनी, आयुष प्रताप सिंह यादव, कुसुम सिंह, मंजू मिश्रा, पिंकी सिंह, रीना सिंह, मोहम्‍मद इस्माइल, करूणेश कुमार द्विवेदी, प्रेम शंकर मिश्रा व एनसीपी के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- Video: NCP के कार्यकर्ताओं ने महाराष्‍ट्र के इस मंत्री के आवास के बाहर छोड़े केकेड़े, वजह जानकार होगी हैरानी