आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली भाजपा के लिए सरकार बनाने को लेकर गठबंधन से विवाद लगातार गहराता जा रहा है। शिवसेना अभी भी 50-50 के फॉर्मूले की मांग पर अड़ी हुई है। वहीं मंगलवार को मीडिया द्वारा महाराष्ट्र में चुनाव पूर्व गठबंधन के बाद भी सरकार बनाने में देरी क्यों हो रही है? इस सवाल पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि ‘यहां कोई दुष्यंत नहीं हैं, जिनके पिता जेल में हों। यहां हम हैं, जो ‘धर्म और सत्य’ की राजनीति करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि शरद जी जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया है जो कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।’
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि ‘उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं, लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते हैं। शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं।’
यह भी पढ़ें- आर्थिक मंदी को लेकर शिवसेना का केंद्र सरकार पर तंज, जनता की जेब के साथ सरकारी तिजोरी भी खाली
इस दौरान अब शिवेसना ने राज्य में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने का भी इशारा किया है। शिवेसना सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि हमारा प्रयास राज्य में एक स्थाई सरकार देने का है। अगर बीजेपी हमारे फॉर्मूले पर विचार नहीं करती तो हम कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने पर विचार कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में कोई संत या साधु नहीं होता है, हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई की बीजेपी, गठबंधन की महत्ता को समझते हुए उनके फॉर्मूले को स्वीकार कर लेगी। संजय राउत के अलावा शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि हम बीजेपी की तरफ से जवाब का इंतजार कर लेंगे, लेकिन हमें किसी और विकल्प के बारे में सोचने के लिए मजबूर न किया जाए। हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते जो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए सही न हो।
यह भी पढ़ें- दूसरी बार हरियाण के CM बनें मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत चौटाला ने ली डिप्टी CM पद की शपथ
बता दें कि इससे पहले ‘शोले’ फिल्म में रहीम चाचा के डायलॉग ‘….इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’ का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने देश में आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।