सावरकर को अंग्रेजों का नौकर बताने वाले राहुल के बयान पर शिवसेना ने जताया ऐतराज, संजय बोले वह हमारे लिए आदर्श

अंग्रेजों का नौकर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर को लेकर किए गए दावे के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। राहुल ने अपने दावे में कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और जेल में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और भारतीय नेताओं को धोखा दिया था। उनके इस बयान पर शिवसेना ने ऐतराज जताया है, इस पर आज उसके नेता संजय राउत का बयान सामने आया।

संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है। राउत ने आगे कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में सही तरह से जा रही थी। बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार जैसे मुद्दे सही तरह से उठाए जा रहे थे। राहुल गांधी को सही रेस्पॉन्स भी मिल रहा था। सावरकर का मुद्दा उठाने की कोई जरूरत नहीं थी। सावरकर हमारे लिए आदर्श हैं। उनके खिलाफ बयान महाराष्ट्र बर्दाश्त नहीं करेगा। महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे। इससे एमवीए में भी दरार आ सकती है।

भाजपा का सावरकर प्रेम नकली

वहीं भाजपा पर भी हमला बोलते हुए संजय ने कहा कि हम दस साल से उनको भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली हैं? भाजपा और आरएसएस के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे। उनका सावरकर प्रेम नकली है।

दरअसल राहुल गांधी ने गत मंगलवार को भी वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक सावरकर पर निशाना साधते हुए दावा किया, ‘‘सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा – सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं।’’ उनके इस बयान के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई।

यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राहुल ने कहा, जिस भारत के लिए आपने सर्वस्व बलिदान दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा

इसके बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा था कि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बोल रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि वह सावरकर का सम्मान करते हैं।

नीचे देखें वीडियो आखिर एक पत्र के माध्‍यम से राहुल ने क्‍या कहा था-

यह भी पढ़ें- भारत बचाव रैली: मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा