भारत बचाव रैली: “मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, मर जाऊंगा पर माफी नहीं मांगूंगा”

भारत बचाव रैली
रैली को संबोधित करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाव रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर बरसे। राहुल ने कहा कि इतने छोटे मैदान में इतने सारे बब्बर शेर और शेरनियां कैसे खड़े कर दिए। यह हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता।

इस दौरान संसद में माफी मांगने की भाजपा सांसदों की मांग का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, ‘कल मुझसे भाजपा के लोग माफी मांगने के लिए कह रहे थे। भाइयों-बहनों, लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। सच्‍चाई के लिए मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मागूंगा।

राहुल ने आगे कहा कि माफी नरेंद्र मोदी को देश से मांगनी है। अमित शाह को देश से माफी मांगनी है। क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं। इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी। पूरी दुनिया देखती थी कि इंडिया में क्या हो रहा है। राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ”इस देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया। साथ ही सवाल करते हुए बोले कि पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं। देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए। ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए। एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है।”

यह भी पढ़ें- राहुल के रेप इन इंडिया वाले बयान पर संसद में हंगामा, BJP महिला सांसदों ने कि माफी की मांग

वहीं कॉल रेट में बढ़ोत्‍तरी को लेकर राहुल गांधी ने आगे कहा, ”ये लोग आपकी कॉल का रेट बढ़ा देंगे और कारोबारियों का कर्ज माफ कर देंगे। जब तक देश की जनता के पास पैसे नहीं होंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती। नरेंद्र मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकाल लिया।

संसद में पूछा कितने किसानों ने आत्महत्या की लेकिन…

मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा कि आपने देश को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुना, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मैंने संसद में पूछा कितने किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनके नेता जवाब देते हैं कि हमें नहीं मालूम।

उन्‍होंने कहा कि ये लोग देश को बांटने का काम करते हैं। देश को तोड़ने का काम करते हैं। ‘मैं करोड़ों लोगों से आज इस माध्यम से बात कर रहा हूं, आप लोग देश को बांटते नहीं हो, आप लोग खून-पसीने से देश को खड़ा करते हो। आज देश को बांटा जा रहा है। सत्ता के लिए हमारे प्रधानमंत्री कुछ भी करेंगे।

…ले‍किन आज आप अपना काम भूल चूके

साथ ही राहुल ने मोदी सरकार पर नोटबंदी, जीएसटी को लेकर भी जमकर निशाना साधा। अंत में उन्‍होंने मीडियाकर्मियों से भी कहा कि हमारी सरकार थी आप लोग सवाल उठाते थे, आप सही करते थे, ले‍किन आज आप अपना काम भूल चूके हैं। राहुल ने यूपी समेत देशभर में बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले व मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा कि आप लोग डरें नहीं, पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी, देश के बेरोजगारों व किसानों के साथ खड़ी है और हम सबको मिलकर बर्बाद हो रहे देश को बचाना है।

यह भी पढ़ें- #RapeInIndia: राहुल का पलटवार, भाजपा से कभी नहीं मांगूंगा माफी, मुद्दों से भटकाया जा रहा ध्यान