आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। स्मृति इरानी समेत बीजेपी की तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनसे माफी की मांग की।
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे (राहुल गांधी) रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या वे चाहते हैं कि महिलाओं के साथ रेप हो? उन्होंनें कहा कि गांधी खानदान के शख्स का ये बयान शर्मनाक है। साथ ही स्पीकर से कार्रवाई मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान भाजपा की तमाम महिला सांसद लोकसभा में अपनी जगह पर खड़ी हो गईं और ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाने लगीं।
यह भी पढ़ें- संसद में बोले अधीर रंजन, ‘मेक इन इंडिया’ से ‘रेप इन इंडिया’ बना भारत, हर मुद्दे पर बोलने वाले प्रधानमंत्री महिला हिंसा पर साधे हैं चुप्पी
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के एक चुनावी कार्यक्रम में कहा था कि दुनिया आज भारत को रेप कैपिटल के तौर पर देखती है। राहुल गांधी ने कहा था कि यूपी के एक विधायक ने कथित तौर पर एक महिला के साथ रेप किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर एक शब्द नहीं कहा।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्नाव में घर से निकली थी पीड़िता
बता दें कि राहुल गांधी का इशारा उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की तरफ था जो अभी एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में जेल में बंद हैं। दरअसल, झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था, ”नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘मेक इन इंडिया’ लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं, वह ‘रेप इन इंडिया’ है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: BJP विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौसी-चाची की दर्दनाक मौत, पीड़िता व वकील की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर वह एक दुर्घटना की शिकार हुई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा।” बता दें कि लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी शुक्रवार को राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा हुआ।