आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उनके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी व उसके परिवार के साथ रविवार को एक बड़ी घटना हो गयी है। इस घटना में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौसी व चाची की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि खुद पीड़िता व उसके वकील की घायल होने के चलते ट्रामा सेंटर में हालत गंभीर बनी है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि घटना में पीड़िता के मां की जान गयी है, लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि मौसी की मौत हुई है।
घटना आज दोपहर रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खेड़ा के पास उस समय हुई जब गैंगरेप पीड़िता अपनी मौसी, चाची व वकील के साथ कार से जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के भी परखच्चे उड़ गए।
संबंधित खबर- किशोरी से गैंगरेप के मामले में जेल में बंद विधायक कुलदीप से मिलने पहुंचे साक्षी महाराज, कहा जीत के बाद अदा करने आया था शुक्रिया
ट्रक के नंबर प्लेट पर लगा था काला रंग
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही कार व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक के नंबर प्लेट पर नंबर छिपाने के लिए काला रंग लगा होने की बात सामने आयी है। पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही साजिशन हत्या व दुर्घटना को केंद्र में रखकर मामले की जांच कर रही है।
संबंधित खबर- उन्नाव गैंगरेप: किशोरी की शिकायत पर सीतापुर जेल भेजा गया भाजपा विधायक
बताया जा रहा है कि लंबे समय तक देशभर में चर्चा में रहे उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के गैंगरेप के मामले में पीड़िता आज स्विफ्ट कार से अपनी मौसी, चाची व वकील महेंद्र सिंह चौहान के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी, कार महेंद्र सिंह चला रहे थे।
सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मार दी टक्कर
कार के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-बांदा हाईवे पर सुल्तानपुर खेड़ा के पास पहुंचने पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ ही कार में मौजूद चारों घायलों को निकालकर पुलिस की सहायता से रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचा।
संबंधित खबर- उन्नाव गैंगरेप मामले में हाईकोर्ट ने CBI से कहा कुलदीप सेंगर को करो गिरफ्तार
जहां पीड़िता की मौसी को डॉक्टरों ने मृत घोषित करने के साथ ही बाकी तीन अन्य घायलों को लखनऊ के केजीएमयू स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा में पहुंचने से पहले ही पीड़िता की चाची की भी मौत हो गयी, जबकि पीड़िता व उसके वकील की हालत ट्रामा में नाजुक बनी हुई है।
संबंधित खबर- उन्नाव गैंगरेप: किशोरी के चाचा ने कहा, कुलदीप सेंगर के गुंडें दे रहें धमकी, दो ग्रामीण लापता
एसपी रायबरेली ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चारों लोगों ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल रायबरेली पहुंचाया था, जहां एक महिला की मौत हो गयी। जबकि गंभीर रुप से घायल युवती समेत तीन लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया था। एसपी का कहना था कि पुलिस को घटना के समय वहां मौजूद ग्रामीण व दुकानदारों ने बताया है कि घटना के समय बारिश हो रही थी, जिसके चलते तेज रफ्तार ट्रक संतुलन नहीं बना सका और उसने कार को टक्कर मार दी।
संबंधित खबर- उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गयी थी पिटाई, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, फांसी और CBI जांच की मांग
वकील ने जताया साजिश का अंदेशा, कहा सभी थे सीबीआइ के गवाह
वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल महेंद्र सिंह चौहान के जूनियर वकील विमल सिंह यादव ने मीडिया को बताया कि घटना के समय सभी चारों लोग रायबरेली जेल में धारा 307 के मामले में बंद पीड़िता के चाचा से मिलने जा रहे थे। विमल ने घटना के पीछे साजिश का अंदेशा जताते हुए कहा है कि दो-तीन दिन से पीड़िता की सुरक्षा में लगी पुलिस भी उसके साथ नहीं थी। साथ ही घटना के समय कार में सवार सभी लोग मामले में चल रही सीबीआइ जांच के गवाह भी हैं।
संबंधित खबर- BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्मदाह की भी कोशिश
दूसरी ओर एसपी उन्नाव एमके वर्मा का कहना है कि पुलिस द्वारा पीड़िता की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए सुरक्षा गार्ड आज दुर्घटना के समय उसके साथ मौजूद नहीं थे। इसकी जांच की रही है, जांच का निष्कर्ष मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।