आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को किशोरी से रेप व अन्य संगीन आरोप में सीतापुर जेल में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्मदाह की भी कोशिश
उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर से करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद साक्षी महाराज जेल से बाहर निकले तो उनका सामना मीडिया से हो गया। पत्रकार द्वारा मुलाकात के संबंध में सवाल किए जाने पर बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वो कुलदीप सेंगर का शुक्रिया अदा करने आए थे। वह यहां लंबें समय से बंद हैं।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: 16 घंटे पूछताछ के बाद CBI ने किया कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी का ऐलान
बताते चलें कि पिछले साल कुलदीप सिंह सेंगर पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उन्नाव की एक किशोरी ने गैंगरेप समेत कई संगीन आरोप लगाए थे। न्याय पाने के लिए रेप पीड़िता और उसके परिवार ने लखनऊ में सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी, जिसके बाद मामला देशभर की सुर्खियों में छा गया था।
यह भी पढ़ें- CBI ने गैंगरेप कांड में फंसे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ दायर की चार्जशीट
इस दौरान फर्जी तरीके से जेल भेज गए किशोरी के पिता की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद सियासी दल भी भाजपा को घेरने में जुट गए थे। मामला बढ़ता देख इसे सीबीआइ के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद मामला परत दर परत खुलता चला गया। सीबीआइ इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट भी दायर कर चुकी है। वहीं जांच के दौरान किशोरी की शिकायत पर कुलदीप सेंगर को उन्नाव से सीतापुर जेल भेज दिया गया था।