आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। किशोरी से रेप समेत अन्य आरोप में फंसे भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से करीब 16 घंटें पूछताछ के बाद शुक्रवार की रात सीबीआइ ने उनकी गिरफ्तारी का ऐलान किया है। भोर में करीब साढ़े चार बजे भाजपा विधायक को उनके इंदिरानगर स्थित आवास से हिरासत में लेने के साथ ही सीबीआइ की टीम ने हजरतगंज स्थित अपने जोनल मुख्यालय में उनसे लंबी पूछताछ की।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पर टूटी योगी की चुप्पी, कहा दोषी कोई भी हो नहीं जाएगा बख्शा
लखनऊ जोन के सीबीआइ के संयुक्त निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने आरोपित विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि शनिवार को विधायक को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश करने के साथ ही रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जाएगी। जीके गोस्वामी ने ये घोषणा उन्नाव गई सीबीआइ टीम के लखनऊ लौटने के बाद की
वहीं सुबह से लेकर रात तक चली भाजपा विधायक से पूछताछ के बारे में सूत्र द्वारा बताया जा रहा है कि विधायक सीबीआइ अफसरों के सवालों से कई बार चिड़चिड़ाएं और रोएं भी। इस दौरान सीबीआइ ने उन्हें कुछ देर के लिए बीच में अकेला भी छोड़ा। कहा जा रहा है कि इस मामले में बेहद तेजी से आगे बढ़ रही सीबीआइ ने गुरुवार की रात विधायक से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर ली थी।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप मामले में हाईकोर्ट ने CBI से कहा कुलदीप सेंगर को करो गिरफ्तार