आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी पुलिस पर आरोप लगने और सीबीआइ के पास उन्नाव में किशोरी से गैंगरेप और उसके पिता की हत्या का मामला पहुंचते ही सीबीआइ की टीम ने इस सनसनीखेज घटना पर काम करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे बांगरमऊ सीट से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इंदिरानगर स्थित आवास पर पहुंची सीबीआइ की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
भाजपा विधायक को हिरासत में लेने के बाद सीबीआइ टीम उन्हें लेकर अपने हजरतगंज स्थित जोनल मुख्यालय पहुंची है। जहां रात आठ बजे तक उनसे आरोपों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाती रही। साथ ही इससे पहले मामले की जांच करने वाली एसआइटी की टीम को भी सीबीआइ कार्यालय तलब किया गया है। जहां एसआइटी सीबीआइ के अधिकारियों को केस से जुड़ें तमाम दस्तावेज और तथ्य सौंपेगी।
वहीं दूसरी ओर सीबीआइ की दूसरी टीम उन्नाव के उस होटल में पहुंची है, जहां पीडि़त परिवार को सुरक्षा के बीच ठहराया गया है। सीबीआइ के अधिकारी परिवार से खुद पूरा मामल जानेंगे। कहा जा रहा है इसके अलावा सीबीआइ की चार सदस्यी टीम दस्तावेजों की जांच और मामले से जुड़ें पुलिसकर्मियों से कड़ाई से पूछताछ के लिए माखी थाने भी पहुंची है।
इससे पहले गुरुवार की देर रात सीबीआइ ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व अन्य के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज किए हैं। तीन मामले में विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला, विधायक के भाई व अन्य लोगों द्वारा किशोरी के पिता को बर्बरतापूर्वक पीटने और जेल में पिता की मौत का मामला शामिल हैं।