आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में कई दिनों से योगी सरकार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किरकिरी होने के बाद आखिरकार आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि दोषी चाहे जो भी उसे बख्शा नहीं जाएगा, कानून तथा जांच एजेंसियां अपनी कार्रवाई कर रही हैं।
योगी ने विरोधियों के हमले का जवाब देते हुए कहा कि जबसे हमारी सरकार बनी है तबसे अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘बिलकुल बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति का पालन किया जा रहा है। हम यह नहीं देखते की अपराध करने वाला कौन है और कितनी बड़ी हस्ती है। इस मामले में भी शुरू से ही कार्रवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, बलात्कारियों के बचाव में लगी योगी सरकार, आजकल राजभवन भी है मौन
सीएम ने गैंगरेप के मामले में सफाई देते हुए कहा कि कानूनी कार्रवाई की एक प्रक्रिया होती है और उसका पालन किया जा रहा है। योगी ने कहा कि सरकार किसी को बचा नहीं रही है और दोषी को सजा तथा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बताते चलें उन्नाव में किशोरी से गैंगरेप के बाद उसकी पिता की पुलिस हिरासत में हुई मौत के दौरान योगी सरकार पर लगातार आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने के आरोप लगते रहें। किशोरी के आत्मदाह का प्रयास करने और पिता की बर्बरतापूर्वक पिटाई कर फर्जी मामले में जेल भेजने के आरोप के लगाने के बाद भी पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस हिरासत में मौत होने पर विरोधी दलों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने भी योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया है। हालांकि अब मामला सीबीआइ के पाले में है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: CBI ने कुलदीप सेंगर को किया गिरफ्तार, उन्नाव भी पहुंची टीम