UP में अमित शाह के विकास के दावों पर अखिलेश का सवाल, सरकार बताए प्रदेश में बनाए कौन से 17 मेडिकल कॉलेज

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अमित शाह द्वारा प्रदेश के विकास को लेकर किए गए दावों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा कि सरकार बताए कि 2017 के बाद से यूपी में कौन से 17 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं?

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मोदी पर कसा तंज, लगता है आखिरी बार उद्घाटन का शौक कर रहे हैं पूरा

पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर सवाल करते हुए पूछा कि सरकार ये भी बताए कि बिजली दरों में जिस तरह से वृद्धि हुई है, क्या उत्पादन और आपूर्ति में भी वृद्धि हुई है? अखिलेश यादव ने योगी सरकार के दूसरे शिलान्यास समारोह में सरकार द्वारा किए गए विकास के दावों पर भी ट्वीट कर सवाल पूछते हुए कहा कि 2017 के बाद से यूपी में कौन से 17 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं उसके बारे में सरकार बताए।

यह भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में योगी ने कहा, तीन लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

मालूम हो कि लखनऊ के इंदिरा नगर में आयोजित हुए योगी सरकार के दूसरे शिलान्यास समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास का माहौल बना है। प्रदेश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। जिस पर अखिलेश ने सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें- #GBC2 में 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं की नींव रख बोले शाह, लखनऊ से होकर जाता है ‘पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का रास्ता