आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गृह मंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ पहुंचे, जहां शाह ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का शुभारंभ करने के साथ ही योगी सरकार को बड़ी सफलता पर बधाई दी। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गृह मंत्री ने 65 हजार करोड़ के निवेश की 290 परियोजनाओं की नींव रखी।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। इस पर कई लोग टीका टिप्पणी करते रहे। मैं आज कहना चाहता हूं कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने की बुनियाद हमारी सरकार डाल चुकी है। आज यहां इस कार्यक्रम से परियोजनाओं का शिलान्यास और 65 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होने जा रहा है। इतने कम समय पर 25 प्रतिशत से ज्यादा एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए मैं राज्य सरकार को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री का पदभार संभालकर बोले अमित शाह, देश की सुरक्षा व देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की प्राथमिकता
इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि पीएम सिर्फ देश में सरकार चलाने के लिए नहीं, देश को आगे बढ़ाने की सरकार चला रहे हैं। पांच वर्ष में मोदी ने देश को 11वें से छठे नंबर की इकॉनमी पर ला दिया है। मोदी खुली आंख से सपने देखते है और जो खुली आंख से सपने देखते है उनको नींद नही आती है।
वहीं पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने सरकार चलाने के लिए सरकार चलाई है, लेकिन हम तो देश को बढ़ाने के लिए सरकार चलाएंगे। 2014 में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से मोदी सरकार ने सभी सेक्टर पर काम किया। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं पर बात करते हुए शाह ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म, जीएसटी आज हमारे देश में सुचारु रूप से चल रहा है।
शाह ने आगे कहा कि लखनऊ में फरवरी 2018 में जब चार लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लगभग 1000 एमओयू हुए थे तब भी मुझे बहुत खुशी हुई थी। आज उनको धरातल पर उतरता देख भी मैं बहुत खुश हूं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए यह भी कहा कि मुझे कल्पना नही थी कि एक वर्ष के अंदर 25 प्रतिशत काम जमीन पर उतर जाएगा। देश में सबसे सफल इन्वेस्टर समिट गुजरात मे हुई थी, लेकिन उत्तर प्रदेश ने मुझे चौकाया है। एक वर्ष में इतना निवेश हुआ यह काफी बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें- असम: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बोले मोदी, एक आकर्षक निवेश स्थल है भारत
शाह ने कहा कि सीएम योगी के पास प्रशासनिक अनुभव नहीं था। इन्होंने तो कभी म्यूनिसपैलिटी भी नहीं चलाई। इनके चयन पर लोगों को आश्चर्य हुआ। हमने और पीएम मोदी ने निष्ठा और परिश्रम के मानक पर योगी के हाथ मे यूपी का भाग्य सौंप दिया। आज हमें अपने उस फैसले पर संतोष है।