अखिलेश ने मोदी पर कसा तंज, लगता है आखिरी बार उद्घाटन का शौक कर रहे हैं पूरा

रोगी सरकार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश में विकास कार्य को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आगरा, गाजियाबाद, कानपुर के साथ लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना का उद्घाटन करने को लेकर उद्धाटन से पहले ही तंज कसा।

पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से मेट्रो की एक फोटो पोस्‍ट करने के साथ ही ट्वीट कर कहा कि सुना है समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बनी लखनऊ व गाजियाबाद मेट्रो का पुन: उद्घाटन तथा कानपुर में शिलान्यास करने दिल्ली से माननीय आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर अखिलेश ने कहा आज प्रधानमंत्री करेंगे समाजवादियों के काम पर बात

लगता है कि वो आखिरी बार उद्घाटन का शौक पूरा कर रहे हैं। वहीं सांसद द्वारा भाजपा विधायक को जूते से पीटे जाने वाली भाजपा की बैठक पर चुटकी लेते हुए कहा कि बस लखनऊ वाले यह सुनिश्चित कर लें कि ‘शिलापट’ पर उनके वरिष्ठ का नाम है कि नहीं…।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के साथ गाजियाबाद व कानपुर में कई परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कानपुर से ही वह लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। वीडियो लिंक के माध्यम से वह अमौसी एयरपोर्ट से चलने वाली लखनऊ मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें- सपा सरकार के कामों को योगी सरकार बता रही अपना: अखिलेश