गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे अखिलेश यादव, परिजनों को दी सांत्वना

मुख्‍तार अंसारी अखिलेश यादव
मुख्‍तार अंसारी के घर पहुंचे अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर पहुंचे और पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका दुख बांटा और सांत्वना दी। इस दौरान मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व सांसद अफजाल अंसारी मौजूद थे। उनके साथ बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित रहें।

बाहुबलि मुख्‍तार अंसारी की संदिग्‍ध हाल में हुई मौके के दस दिन गाजीपुर पहुंचे अखिलेश ने इस मौके पर कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में मुख्तार अंसारी के परिवार के सभी सदस्यों से मिला। जो घटना हुई वो सबके लिए चौंकाने वाली थी। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा।

मुख्तार अंसारी के आवास पर उनके परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है। लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं। आखिरकार सरकार क्या चाहती है। साथ ही अखिलेश ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत तो चौंकाने वाली है ही, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने खुद कहा था कि उन्हें जहर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- भर्ती मुख्‍तार से मुलाकात के बाद बोले अफजाल अंसारी, बृजेश सिंह व त्रिभुवन को बचाने के लिए हो रही हत्‍या की साजिश

अखिलेश ने आगे कहा कि क्या स्वतंत्रता आंदोलन में उमर और मनु अंसारी के दादा की कोई भूमिका नहीं थी। सरकार इन चीजों को छिपाना चाहती है। कभी-कभार लोग दूर बैठे होते हैं और किसी भी व्यक्ति की छवि को पहचान नहीं पाते हैं। लोगों के बीच मुख्तार अंसारी की छवि को जिस तरीके से प्रसारित किया गया है, वो वैसे नहीं थे। अंसारी परिवार हमेशा से गरीबों के लिए कल्याणकारी कामों को करने में शामिल रही है। यही कारण है कि मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने यह बता दिया कि मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ लोग खड़े हैं।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की मौत पर उठे सवाल, विपक्ष ने की उच्च-स्तरीय जांच की मांग

बता दें कि यूपी के बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की एकाएक मौत हो गई थी। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में 28 मार्च की रात मुख्तार अंसारी की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने मुख्तार अंसारी के खाने में जहर देने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच मौत के अगले ही दिन शुरू हो गई थी। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह इस मामले की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- सुपुर्द-ए-खाक हुए मुख्तार अंसारी, जनाजे में उमड़ा जन सैलाब, मिट्टी देने से गया रोका