कन्‍या भोज के दौरान आग लगने से बच्‍ची की जलकर दर्दनाक मौत, दो मासूम भर्ती, CM योगी ने DM-SP से मांगी रिपोर्ट

कन्‍या भोज
हादसे के बाद रोते-कलपते परिजन।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/उन्नाव। उन्‍नाव के मांखी थाना क्षेत्र के निस्पंसरी गांव में नवरात्रि के अंतिम दिन सोमवार को कन्‍या भोज के दौरान पूजा करते समय आग लग गयी, जिससे जलकर एक बच्‍ची की दर्दनाक मौत हो गयी। आग में दो अन्य बच्चियां बुरी तरह से झुलस गयीं। वहीं इस दुर्घटना में बच्‍ची की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्‍त किया है। साथ ही परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

थानाध्‍यक्ष मांखी राजबहादुर ने मीडिया को बताया कि थाना क्षेत्र के पूरा निस्पंसरी निवासी सुनील ने नवरात्रि के अंतिम दिन घर पर कन्या भोज आयोजित किया था। इसी बीच घर के बाहर बनी किराने की दुकान पर अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। किराने की दुकान से जुडे़ आवास पर ही कन्या भोज का आयोजन था।

आग की चपेट मे आकर मासूम पूजा (सात वर्ष) की मौत हो गयी। जबकि खुशी (दस साल) और मिष्टी (चार साल) बुरी तरह झुलस गयी हैं। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉच्‍युरी में भेजा गया है। जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा, पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े बच्चों पर गिरी बिजली, सात मासूमों समेत आठ की मौत, नौ झुलसे

वहीं हादसे को लेकर योगी सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आग लगने की घटना में एक कन्या की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्‍त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल कन्याओं के समुचित इलाज के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं। उन्होंने उन्नाव के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कल आठ अक्टूबर तक पूरी कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।

यह भी पढ़ें- पति-पत्‍नी कर रहें थे कुछ ऐसा, मासूम ने नकल में पीछे से कर दी खतरनाक हरकत, वीडियो हुआ वॉयरल, आप भी देखें