ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में योगी ने कहा, तीन लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
कार्यक्रम में बोलते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष निर्यात में अब तक की सबसे अधिक 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे अब यूपी की तस्वीर बदल रही है। इससे तीन लाख नौजवानों को नौकरी मिलेगी वहीं 65000 करोड़ के निवेश होगा।

उक्‍त बातें प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को लखनऊ में आयोजित दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी दौरान कही। जिसका शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह ने 65 हजार करोड़ की 290 प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “मैं ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह-2 में आए आप सभी अतिथियों का प्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

यह भी पढ़ें- #GBC2 में 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं की नींव रख बोले शाह, लखनऊ से होकर जाता है पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का रास्ता

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधरी हैं, जिससे उद्योगपतियों से वन टू वन कनेक्ट हुए, निवेश मित्र बनाए गये। उनके माध्यम से समस्याओं का समाधान किया गया। गृह मंत्री की सराहना करते हुए योगी ने कहा कि मेरे सामने जब भी चुनौती आई मैंने पहला फोन अमित शाह जी को ही मिलाया। वह हमेशा लक्ष्य को प्राप्त करने की राह दिखाते हैं।

इतना ही नहीं योगी ने आगे कहा कि यूपी में राजनीति करने वाले भी यूपी को जितना नहीं जानते होंगे, उतना अमित शाह यूपी और उसकी परिस्थितियों को जानते हैं और यूपी को समय-समय पर राह दिखाई, जिससे यूपी को एक ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने का पीएम का सपना पूरा करेंगे। योगी ने कहा कि इससे तीन लाख नौजवानों को नौकरी मिलेगी वहीं 65000 करोड़ के निवेश होगा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती की सरकार में नहीं हुआ काम, मोदी-योगी के सुशासन से UP में निवेश के लिए उद्योगपति आतुर: चन्‍द्रमोहन

इस अवसर पर वेदांता ग्रुप के नरेश त्रेहन ने कहा कि मैं लखनऊ से पढ़ा हूं। उन्होंने कहा कि मैं किंग जॉर्ज से सीधा अमेरिका गया। आज 40 साल हो गए घर वापसी हुए। अक्‍टूबर में 1000 बेड के अस्पताल का उद्घाटन होगा। वहीं 13-15 हजार लोगों को इससे रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें- अरूणाचल के विकास की रोशनी से जगमगा उठेगा देश: मोदी