राष्‍ट्रपति के अभिभाषण से हुई संसद के बजट सत्र की शुरूआत, जानें खास बातें

अभिभाषण
संसद में अभिभाषण देते राष्‍ट्रपति।

आरयू वेब टीम। 

संसद के बजट सत्र की शुरूआत गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ हुई। राष्ट्रपति ने अभिभाषण के जरिए मोदी सरकार के पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड देश के सामने रखा। राष्ट्रपति ने अपने भाषण की शुरुआत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए की। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के प्रयासों में शोषण की राजनीति के विरुद्ध राममनोहर लोहिया की नीतियों की समानता पर आधारित स्पष्ट दिखाई देती थी।

यह भी पढ़ें- कुंभ मेला: पत्‍नी के साथ प्रयागराज पहुंचे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, विधि विधान से की पूजा-अर्जना

राष्‍ट्रपति ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना और उनके लाभ के बारे में देश को बताते हुए कहा कि किस तरह पिछले साढ़े चार साल में सरकार की योजनाओं ने आम आदमी के जीवन में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव से पहले देश एक अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था, चुनाव के बाद मेरी सरकार ने एक नया भारत बनाने के संकल्प लिया। एक ऐसा नया भारत जहां व्यवस्थाओं में अधूरापन ना हो।

 देश के गरीबों ने तय किए हैं मेरी सरकार के लक्ष्य

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार के लक्ष्य देश के गरीबों ने तय किए हैं, इसी सोच ने मेरी सरकार को आगे बढ़ाया। दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय का लक्ष्य यही था। मेरी सरकार ने देश में नई ऊर्जा का संचार किया है, सरकार ने देशवासियों का विश्‍वास जीता है और प्रभु बसन्ना की नीति पर हमारी सरकार आगे बढ़ी है। नौ करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण हुआ है, 2014 में 40 प्रतिशत से कम शौचालय थे, लेकिन अब 98 प्रतिशत शौचालय हैं।

विश्‍व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान भारत 

इतना ही नहीं हमने इस साल दो अक्टूबर तक देश को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया है। उज्जवला योजना के तहत छह करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए, 2014 तक सिर्फ 12 करोड़ कनेक्शन थे। साढ़े चार साल में कुल 13 करोड़ कनेक्शन दिए। साथ ही राष्ट्रपति ने अपने भाषण में आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्‍व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इसके तहत हर परिवार के प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की व्यवस्था की गई है। चार महीने में 10 लाख से अधिक लोग अपना इलाज करवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रापति बनने के बाद पहली बार यूपी पहुंचे रामनाथ कोविंद ने कहा हर नागरिक है राष्ट्र निर्माता

उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। इन केंद्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत अब तक दो करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। आयकर का बोझ घटाकर, महंगाई पर नियंत्रण कर मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए हैं।

मालूम हो कि आज से शुरू हुआ संसद का बजट सत्र 13 फरवरी तक चलने वाला है। जिसमें अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। ये मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले इस बजट सत्र पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार पहले से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हुए एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- चुनाव अभियान की शुरूआत करने लखनऊ पहुंचे रामनाथ कोविंद