स्वर्ण मंदिर के मॉडल की नीलामी को लेकर PM मोदी पर भड़का अकाली दल, कहा ऐसा करना घोर अपमानजनक

अकाली दल

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफे की नीलामी की जा रही है। जिसमें पंजाब के अमृतसर में स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर के मॉडल को भी शामिल किया गया है। इसको लेकर अकाली दल ने पीएम मोदी पर नाराजगी जताई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी की ओर से पीएम मोदी को दिए गए इस उपहार को लेकर अकाली दल ने पीएम से अपील की है कि अगर इस तोहफे को नहीं रखना है तो इसे शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन समिति को वापस कर दिया जाए।

अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर के मॉडल की नीलामी पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह अपमानजनक है। उन्होंने कहा है अकाल पुरख और गुरु साहिबों के उपहार और आशीर्वाद के पवित्र प्रतीक को नीलाम करना घोर अपमानजनक है। सुखबीर सिंह ने लिखा, “इस फैसले से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं भी आहत होंगी।”

यह भी पढ़ें- नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा बोले PM मोदी, जिसका शिलान्यास उसका उद्घाटन भी करते हैं हम

सुखबीर सिंह ने पीएम मोदी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर नीलामी रोकने और स्वर्ण मंदिर के मॉडल को शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन समिति को वापस सौंपने की अपील की है। बता दें कि पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी पिछले पांच सालों से लगातार हो रही है।

इससे हासिल होने वाली धनराशि का इस्तेमाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट में किया जाता है। इस बार पीएम मोदी को मिले 912 तोहफों को दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में नीलामी के लिए रखा गया है, जिसमें स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति भी है।

यह भी पढ़ें- भारत-श्रीलंका के बीच फेरी सर्विस शुरू, PM मोदी व श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कही ये बातें