कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों को सफलता मिली है। कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। पुलिस ने लिखा, कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक विशेष जानकारी के आधार पर, मच्छल सेक्टर में एक मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: राजौरी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, जवान भी शहीद

बता दें कि इंडियन आर्मी ने रविवार को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें चार हैंड ग्रेनेड और छह पिस्तौल बरामद किए गए हैं। पाकिस्तान अक्सर घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश करता रहता है, लेकिन हमारे जवान काफी मुस्दैती से घुसपैठ करने आतंकियों को वापस भगा देते हैं या उन्हें मार गिराते हैं।

यह भी पढ़ें- पुंछ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया मुठभेड़ में ढेर