बारिश से बढ़ी ठंड तो मुख्यमंत्री ने जनता से कहा, रखें अपना ख्याल, अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए

अत्याधुनिक न्यायालय
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अचानक तेज बारिश के कारण ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बढ़ी ठंड को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपना ख्याल रखने के लिए कहा है। साथ ही अफसरों को भी रैन बसेरों में सुविधाओं को ठीक करने समेत अन्यह जरूरी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा विभाग के इन 26 अधिकारियों का योगी सरकार ने किया प्रमोशन

सीएम योगी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि अचानक बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। आप सभी अपना ध्यान रखें, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों का। साथ ही योगी ने आगे कहा कि बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्त रैन बसेरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, जगह-जगह अलाव जलाए जाएं तथा जरूरतमंदों को कंबल दिए जाएं।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी पर हमला, झूठे प्रचार में माहिर है भाजपा सरकार व उसकी पुलिस

इससे पहले लखनऊ में बीते दिनों लोकभवन से पांच-कालीदास स्थित आवास जाते समय सीएम योगी ने हजरतगंज में कुछ लोगों को फुटपाथ पर सोते देख गाड़ी रुकवा दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाड़ी से नीचे उतरे और खुले आसमान के नीचे लोगों को ठिठुरते देख डीएम को फटकार लगाते हुए लोगों को रैन बसेरे भिजवाया था। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि ठंड में कोई भी खुले आसमान के नीचे ठिठुरता नहीं मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बाबा साहब को याद कर सीएम योगी ने कहा, परिनिर्वाण दिवस एक भारत, श्रेष्ठ भारत” बनाने के लिए करता है प्रेरित