माध्यमिक शिक्षा विभाग के इन 26 अधिकारियों का योगी सरकार ने किया प्रमोशन

माध्यमिक शिक्षा विभाग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ‘ख’ के 26 अधिकारियों की समूह ‘क’ के पद पर पदोन्नति कर दी है। यह आदेश सोमवार को जारी किया गया है।  पदोन्नति जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समकक्ष पद पर समूह ‘क’ के वेतनमान वेतन बैण्ड-3 15 हजार छह सौ से 39 हजार एक सौ एवं ग्रेड वेतन छह हजार छह सौ में की गई है।

यह भी पढ़ें- 68500: नियुक्ति के लिए विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, FIR भी दर्ज

प्रमुख सचिव माध्‍यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से आज जारी किए गए आदेश के अनुसार पदोन्नत अधिकारियों में देवेंद्र कुमार,  प्रताप नारायण सिंह, प्रणव सिंह, राजेश कुमार वर्मा, कृपाशंकर वर्मा,  योगराज सिंह, क्षमता, केशरी नारायण कपूर, विकायल, लता कुमार, गिरवर सिंह, डॉ. अमरकांत सिंह व राजेंद्र सिंह हैं।

यह भी पढ़ें- शिक्षक संगठनों के साथ बैठक कर उप मुख्‍यमंत्री ने जाना शिक्षकों की समस्‍याएं फिर अधिकारियों को दिए निर्देश

इसके अतिरिक्‍त पदोन्नति अधिकारियों में स्‍कंद शुक्ल, प्रतिभा मिश्रा,  मनोज कुमार वर्मा, सर्वदानंद, प्रतिमा सिंह, राजेश कुमार श्रीवास, बाल मुकुंद प्रसाद, आनंद कुमार पांडेय, प्रवीण मणि त्रिपाठी, श्याम किशोर तिवारी, रिचा जोशी, तनुजा मिश्रा व सुधीर कुमार भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अब अखिलेश ने कहा, शिक्षामित्रों, बीपीएड, UPTET 2011 के अभ्यर्थियों व इन लोगों को स्‍थाई रोजगार चाहिए, चौकीदार नहीं