धर्मेंद प्रधान ने यूपी के प्राविधिक, माध्यमिक, बेसिक व उच्‍च शिक्षा मंत्रियों व अफसरों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश

शिक्षा मंत्रियों
मंत्री व अफसरों के साथ बैठक करते केंद्रीय मंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के सरकारी विद्यालय में शिक्षा के स्‍तर में और सुधार लाने के लिए सोमवार को केंद्रीय उद्यमिता व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान यूपी के शिक्षा मंत्रियों व वरिष्‍ठ अफसरों के साथ बैठक कर खास निर्देश दिए।

खादी ग्रामद्योग बोर्ड के सभाकक्ष में आज आयोजित धर्मेंद्र प्रधान की बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने अपने-अपने विभागों की प्रगति की जानकारी मंत्री को दी।

अधिक से अधिक बच्चों का कराएं रजिस्‍ट्रेशन

बैठक में बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों की बैठक के कार्यों की विशेष चर्चा की गयी। जिसमें सभी बच्‍चों को शिक्षा से जोड़ने और इसके लिए बच्चों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का धर्मेंद्र प्रधान ने निर्देश दिया। साथ ही मंत्री व अफसरों से कहा कि शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दें।

डिजिटल माध्यम से दी जाए बच्चों को शिक्षा 

इसके अलावा वहीं बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए स्कूलों मे पौधारोपण कार्यक्रम संचालित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही शिक्षा में तकनीक का अधिक से अधिक जोर दिया जाय। डिजिटल माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाय, इसके लिए अधिक से अधिक शिक्षापरक कंटेंट तैयार करें।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा विभाग का वित्‍त एवं लेखाधिकारी हुआ निलंबित, पत्‍नी ने ही लगाए थे गंभीर आरोप, जांच शुरू
आजादी में संघर्ष करने वाले नायकों पर निबंध, लेख, प्रतियोगिता…

इसके साथ ही भारत की आजादी में संघर्ष करने वाले नायकों पर निबंध, लेख, प्रतियोगिता आयोजित की जाय, जिससे बच्चों को भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नायकों की जानकारी मिल सके।

अग्निवीरों में आईटीआइ प्रशिक्षित युवाओं को भेजने के लिए लगाएं कैंप

वहीं बैठक में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए रोजगारपरक कोर्स संचालित करने पर जोर दीजिए। जिससे उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़ा जा सके। अग्निवीरों में आईटीआइ प्रशिक्षित युवाओं को भेजने के लिए कैंप लगाये जाये।

बैठक में मंत्रियों के अलावा अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास तथा प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा, महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद, कौशल विकास मिशन निदेशक  आंद्रा वामसी समेत शिक्षा विभाग अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहें।