आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को शिक्षामित्रों, बीपीएड, बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों, शिक्षा प्रेरक, अनुदेशकों व अन्य को स्थाई रोजगार देने के अलावा केंद्र सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आज प्रियंका गांधी के सोशल मीडिया के जरिए शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलने के बाद अखिलेश ने भी ट्विटर के जरिए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन “मैं भी चौकीदार हूं” पर सवाल उठाएं हैं।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विरोध और साथी शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि केे लिए सुहागिन महिलाओं ने भी कराया मुंडन, देखें वीडियो
अखिलेश ने आज एक अपने ट्विट में यूपी के शिक्षामित्र, बीपीएड, यूपीटीईटी 2011, शिक्षा प्रेरक, बीपीएड अनुदेशक दावेदार, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा बहु, यूपी रसोईया व कार्यरत अनुदेशकों का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों को स्थाई रोजगार चाहिए न कि चौकीदार।
यह भी पढ़ें- 68500: नियुक्ति के लिए विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, FIR भी दर्ज
वहीं अपने एक अन्य ट्विट में अखिलेश ने मोदी सरकार के काम पर तंज कसते हुए कहा कि ‘विकास’ पूछ रहा है… भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है? क्या भाजपा के पांच साल के शासनकाल में उनकी अपनी कोई भी सकारात्मक उपलब्धि नहीं है?
यह भी पढ़ें- बेरंग रही बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की होली, धरना देकर मुख्यमंत्री से पूछा ये बड़ा सवाल
अखिलेश ने अपने ट्विट में ये भी दावा किया कि जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गर्मी का बहाना करके चुनाव प्रचार से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- B.edTET2011 के अभ्यर्थियों से मिलकर बोले योगी के मंत्री, इनकी नाराजगी से लोकसभा चुनाव में आएंगे बहुत बुरे परिणाम
‘विकास’ पूछ रहा है… भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है? क्या भाजपा के पाँच साल के शासनकाल में उनकी अपनी कोई भी सकारात्मक उपलब्धि नहीं है?
जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गर्मी का बहाना करके चुनाव प्रचार से बच रहे हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 25, 2019
यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर बरसी पुलिस की लाठी
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 25, 2019