मथुरा में बोले योगी, कांग्रेस है तबाही इसे मत आने दीजिए, जीरो पर सिमटेगी सपा-बसपा

मथुरा योगी
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/मथुरा। लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के हमले एक दूसरे पर तेज होते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मथुरा में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस के साथ ही सपा व बसपा जमकर निशाना साधा।

यहां खास तौर पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि देश में तबाही का नाम कांग्रेस है, इस तबाही को मत आने दीजिए। कांग्रेस आतंकवादियों को संरक्षण देती है, आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती है, लेकिन भाजपा सरकार आतंकवादियों को बिरयानी नहीं, बल्कि गोली खिलाती है। वे गोली चलाते हैं तो यहां से गोला भी दागा जाता है। ये कार्य सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा विधायक को मारी गोली, भर्ती, खनन माफियाओं पर संदेह, गनर सस्‍पेंड

सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश की पिछली सपा-बसपा की सरकार में गुंडागर्दी चरम पर थी। यहां दंगे। व्यापारियों से सपा-बसपा सरकार में गुंडा टैक्स वसूला जाता था, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद हमने तीन संकल्प लिया। पहला लघु सीमांत किसानों का एक लाख रुपए का कर्ज माफी, दूसरा अवैध बूचड़खाने को बंद करना और तीसरा संकल्प प्रदेश में बहन और बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो का गठन करना। जिसे सफलतापूर्वक किया। इसका नतीजा यह है कि उत्तर प्रदेश में गुंडे या तो जेल के अंदर हैं, या तो वे “राम नाम सत्य है” की यात्रा पर निकल चुके हैं। हमला जारी रखते हुए सीएम बोले कि सपा-बसपा का गठबंधन जीरो पर सिमटेगा। क्योंकि ये लोग प्रदेश को फुटबाल बनाना चाहते थे, आज इसे फुटबाल जैसा ही नंबर दे दीजिए।

एक-दूसरे नाम नहीं लेना चाहते इनके नेता

आप लोग लोग जानते हैं कि सपा-बसपा-कांग्रेस आई तो चोर-चोर मौसेरे भाई वाला हाल होगा। इनके नेता एक-दूसरे नाम नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरकर ये सभी इकट्ठे हो गए। सपा सरकार ने राम जन्म भूमि पर हमला करने वाले आतंकवादियों का मुकदमा वापस करने का प्रयास किया, लेकिन हमारी सरकार आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानती है।

300 आतंकवादियों को मारा गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालाकोट की घटना भारत की पराक्रम की अदभुत घटना है। पुलवामा में हमारे जवानों पर हमला हुआ तो 72 घंटे में आतंकवादियों को मार दिया गया। हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया, 300 आतंकवादियों को मारा गया।

प्रदेश में लूट खसोट नहीं होने देगा योगी

योगी ने कहा कि बहन जी को इस बार फिर से विश्‍वास नहीं था, कि जनता उन्हें वोट देगी। क्योंकि सपा-बसपा दोनों विश्‍वास खो चुके हैं। इसलिए गठबंधन किया। सपा-बसपा-लोकदल मिलकर प्रदेश के संसाधनों को लूटने के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में लूट खसोट नहीं होने देगा योगी।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व सांसद व बसपा के पूर्व मंत्री सहित इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन