राहुल ने बताया न्यूनतम आय का मतलब, कहा सरकार बनी तो गरीब परिवारों को हर साल मिलेंगे 72 हजार रुपए

72 हजार
प्रेसवार्ता में ऐलान करते राहुल गांधी साथ में रणदीप सिंह सुरजेवाला।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले सोमवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देने की बात कही है।

पिछले दिनों किए गए अपने न्यूनतम आय गारंटी का वादे का मतलब स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि कांग्रेस वादा करती है कि भारत के 20 फीसदी गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपए उनके बैंक खातों में सीधे भेजे जाएंगे। गरीबों को पैसा दिए जाने को लेकर पिछले दिनों किए गए अपने वादे को दोहराते हुए राहुल ने कहा कि लोग पूछते थे कि इसकी लाइन क्या होगी? इसकी लाइन 12 हजार रुपए महीना होगी। अगर किसी परिवार की आय छह हजार है तो कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे छह हजार रुपए और मिलेंगे। राहुल ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाई जाएगी, उसके बाद पूरे देश में लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा इससे देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा। सारी गणना कर ली गई है। इस तरह की योजना पूरी दुनिया में कहीं हैं। साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने फैसला कर लिया है कि 21वीं सदी में देश से गरीबी को खत्‍म कर देना है। हम लोगों को गरीबी से निकालना चाहते हैं। कांग्रेस चाहती है कि हर परिवार की आमदनी कम से कम 12 हजार रुपए महीना हो।

इतने बड़े फैसले को लेकर तैयारी की बात राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस ममले पिछले चार-पांच महीनों से स्टडी कर रही है। दुनिया के बेहतर अर्थशास्त्रियों के जरिए पूरे विस्तार से इसका विश्‍लेषण किया गया है। इसको हम चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम इस मामले पर काम कर रहे हैं।

इस दौरान मनरेगा का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस देश के गरीबों को न्याय दिलाएगी। मनरेगा हमारा पहला फेज था, जिसमें हमने गरीबों को मदद करने के न्यूनतम आय की गारंटी दी यह योजना का मनरेगा जैसा ही दूसरा चरण होगा, जिसमें 25 करोड़ गरीब लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

देश में दो हिन्दुस्तान बना रहे हैं प्रधानमंत्री

प्रेसवार्ता के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर भी निशाना साधा। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में दो हिन्दुस्तान बना रहे हैं। एक अनिल अंबानी जैसा और दूसरा गरीबों का। हम देश को नया हिन्दुस्तान बनाएंगे जिसमें गरीबों और अमीरों दोनों की इज्जत होगी। उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जो वादा किया था, वह दस दिन के अंदर पूरा हुआ।

पिछले दिनों इस बारे में राहुल ने क्‍या कहा था जानने के लिए यहां क्लिक करें- राहुल का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार हर गरीब के खाते में पहुंचाएगी न्‍यूनतम आय