आरयू वेब टीम।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि अगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में बनने वाली कांग्रेस सरकार ऐसा काम करेगी जो आज तक दुनिया में किसी सरकार ने नहीं किया है।
राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने निर्णय लिया है कि हिन्दुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस की सरकार गारंटी के साथ न्यूनतम आमदानी देगी। जो सीधे देश के हर गरीब व्यक्ति के खाते में आएगी। राहुल ने एक और बड़ी बात कहते हुए आगे कहा कि इस आमदनी का मतलब है कि हिन्दुस्तान में न कोई भूखा रहेगा और न कोई गरीब।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के CM ने माफ किया किसानों का 6100 करोड़ का कर्ज
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये काम हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत सभी राज्यों में करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने तर्क देते हुए कहा कि हम दो हिन्दुस्तान नहीं चाहते हैं, एक हिन्दुस्तान होगा और उस हिन्दुस्तान में हर गरीब व्याक्ति को मिनीमम इंकम देने का काम 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली कांग्रेस सरकार करेगी।
… इसलिए अहम साबित हो सकता है यूनिवर्सल बेसिक इनकम का दांव
यहां बताते चलें कि इस समय में राहुल गांधी का यह दांव काफी भी अहम साबित हो सकता है, क्योंकि मोदी सरकार यूनिवर्सल बेसिक इनकम लागू करने का संकेत देती रही है। यहां तक कि मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने इकोनॉमिक सर्वे में यूनिवर्सल बेसिक इनकम की वकालत भी कर चुके हैं। जिसके बाद से यह बहस लगातार चलती रही है कि भाजपा 2019 के चुनावों के पहले वोटरों को लुभाने के लिए ऐसा दांव चल सकती है। ऐसे में राहुल गांधी का यह बयान एक तरह से क्रेडिट लेने की दौड़ में आगे निकल सकता है।
भाजपा चाहती है दो तरह का हिंदुस्तान बनाना…
वहीं आज मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से कहा कि हम आपके लिए काम करने आए हैं। यहां नेताओं के मन की नहीं आपके मन की बात होगी। हम जब भी किसानों की बात करते थे तो पूर्व की छत्तीसगढ़ सरकार कहती थी कि हमारे पास पैसा नहीं है। हमला जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि दिल्ली में भी मोदी सरकार यही कहती थी। हिंदुस्तान के चौकीदार के पास किसानों के लिए पैसा नहीं है। भाजपा दो तरह का हिंदुस्तान बनाना चाहती है। एक उद्योगपतियों का और दूसरा गरीब किसानों का, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।
आपने हमें नहीं दी है मामूली जिम्मेदारी
वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनवाने के लिए राहुल ने वहां कि आम जनता, युवाओं और किसानों को धन्यवाद दिया। राहुल ने कहा आपने कांग्रेस पर भरोसा किया, आपने हमें मामूली जिम्मेदारी नहीं दी है। हम दिल से कोशिश करेंगे कि अपनी जिम्मेदारी पूरी करें।
…तो जमीन किसानों को वापस कर दी जाएगी जमीन
साथ ही राहुल गांधी ने किसानों को आश्वासन दिया कि यदि कांग्रेस सरकार जमीन अधिग्रहण करेगी तो उसका उचित मुआवजा दिया जाएगा। यदि अधिग्रहण होने के पांच साल तक काम नहीं हुआ तो जमीन किसानों को वापस कर दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ पूरी दुनिया का धान का कटोरा बनेगा।