मध्‍य प्रदेश के बाद छत्‍तीसगढ़ के CM ने माफ किया किसानों का 6100 करोड़ का कर्ज

छत्तीसगढ़ के किसान
छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ लेते भूपेश बघेल।

आरयू वेब टीम। 

सोमवार की रात कांग्रेस ने दूसरा धमाका कर दिया है। मध्य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के बाद अब छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही सीएम भूपेश बघेल ने किसानों का 6100 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है। रात साढ़े दस बजे अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्विट कर पहली कैबिनेट मीटिंग की उन्‍होंने जानकारी दी है।

उन्होंने सबसे ऊपर लिखा कि पहली कैबिनेट मीटिंग के तीन बड़े फैसले। जिसके बाद नवनिर्वाचित सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है। उन्‍होंने धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्‍होंने लिखा कि झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए एसआइटी का गठन।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ के सीएम बनेंगे भूपेश बघेल, कल लेंगे शपथ

इससे पहले भूपेश बघेल सोमवार को छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बनें। उन्‍हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भूपेश बघेल राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री हैं। बघेल के अलावा टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़: राहुल का मोदी पर हमला, नोटबंदी से केवल चौकीदार के दोस्तों का हुआ भला

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, शरद यादव, नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन पायलट, राज बब्बर, जतिन सिंह, नवीन जिंदल, राजीव शुक्ला, आनंद शर्मा, गुरुदास कामत, मल्लिकार्जुन खड़गे, मोहसीना किदवई, प्रमोद तिवारी, फारूख अब्दुल्ला, नारायण सामी, अशोक गहलोत समेत तमाम दिग्‍गज नेता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़: योगी का कांग्रेस से सवाल, भगवान राम की चिंता है या मुगल बादशाह बाबर की