गोमती में विसर्जित हुई जन-जन के प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां

अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंची पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन विधि पूर्वक गोमती नदी में किया गया। झूलेलाल पार्क में आयोजित सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा के बाद विधि पूर्वक अटल जी के भांजे अनूप मिश्रा सांसद, दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य, दामाद रंजन भट्टाचार्य व नातिन नंदिनी ने गोमती नदी में अस्थियों का विसर्जन किया।

वहीं विसर्जन से पहले एयरपोर्ट से लेकर झूलेलाल पार्क तक अस्थिकलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें लाखों लोगों ने हिस्‍सा लिया।

यह भी पढ़ें- अस्थिकलश लेकर पहुंचे गृहमंत्री, लखनऊ में गूंजा अटल जी अमर रहें का नारा

विसर्जन के मौके पर राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सहसगठन मंत्री शिव प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन, स्वामी प्रसाद मौर्य, बलदेव सिंह औलख, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापति राम त्रिपाठी, महापौर संयुक्ता भाटिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महामंत्री दिनेश तिवारी समेत तमाम हस्तियां और आम जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- जानें सर्वदलीय सभा में अटल जी को श्रद्धांजलि देकर क्‍या बोले, राज्‍यपाल, गृहमंत्री, योगी, मुलायम सिंह, राजबब्‍बर सहित ये दिग्‍गज