आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतदान की घोषणा होने के बाद से नेताओं के पार्टी बदलने का तेज हुआ सिलसिला फिलहाज थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को इसी क्रम में सपा के पूर्व सांसद, बसपा के पूर्व मंत्री समेंत कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग
बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक सदस्यता ग्रहण समारोह में आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने हमीरपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया (रज्जू महराज), बहुजन समाज पार्टी से पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में मछली शहर से लोकसभा प्रत्याशी रहे भोलानाथ पी. सरोज, बसपा के पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गरौठा उमाशंकर निरंजन और राठ नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीनिवास उर्फ बब्लू बुधौलिया को सदस्यता दिलाते हुए उन्हें बीजेपी में शामिल कर लिया। इस दौरान सपा व बसपा के इन नेताओं के समर्थकों ने भी बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में पांच क्षेत्रीय पार्टियों का भाजपा को मिला साथ तो बोले केशव मौर्या, ‘‘देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर’’
इस मौके पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व यूपी की योगी सरकार द्वारा लोककल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर तेजी से विपक्षी पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए सांसद श्याम चरण, पार्टी ने बांदा सीट से घोषित किया उम्मीदवार
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित तथा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।