अलोचना पर मुलायम सिंह को सपा का स्‍टार प्रचारक बनाने से पता चलता है अखिलेश की नजर में क्‍या है पिता की अहमियत: चन्‍द्रमोहन

सोनभद्र दौरे
डॉ. चन्द्रमोहन। (प्रदेश प्रवक्ता , भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुलायम सिंह यादव को स्‍टार प्रचारक की लिस्‍ट से हटाने और फिर जोड़ लेने के बाद भी भाजपा इस मुद्दे को लेकर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का पीछा छोड़ती नजर नहीं आ रही है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. चन्‍द्रमोहन ने सोमवार को बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा मुलायम सिंह यादव को जबरन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी से हटाकर उस पर बैठने वाले अखिलेश यादव की अयोग्यता जगजाहिर हो गई है।

संबंधित खबर- आजमगढ़ से अखिलेश तो रामपुर से आजम लड़ेंगे चुनाव, सपा के 40 स्‍टार प्रचारकों में मुलायम का नाम नहीं

मुलायम सिंह को स्‍टार प्रचारक बनाए जाने की बात पर चन्‍द्रमोहन ने कहा कि अपनी मेहनत से जिस सपा को मुलायम सिंह यादव ने खड़ा किया, उसे अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के हाथों में गिरवी रख दिया है। इस बात से नाराज चल रहे मुलायम सिंह यादव को उनके बेटे ने सपा का स्‍टार प्रचारक नहीं बनाया था, लेकिन इसकी हर तरफ आलोचना होने पर अखिलेश ने उन्‍हें स्‍टार प्रचारक की लिस्‍ट में जगह दी, इससे पता चलता है कि अखिलेश यादव की नजर में मुलायम सिंह की क्‍या अहमियत है।

संबंधित खबर- स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में मुलायम का नाम नहीं होने पर, योगी का अखिलेश पर तीखा हमला, “जो बाप का न हुआ, वो आपका क्‍या होगा”

प्रदेश प्रवक्‍ता इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने अखिलेश को राजनीत में अनुभवहीन बताते हुए कहा कि इसी के चलते वे कभी कांग्रेस से गठबंधन करते हैं तो कभी बसपा से कर लेते हैं। कभी चुनाव न लड़ने की बात कहते है तो कभी मुकर जाते हैं। अखिलेश यादव की कार्य शैली से उनके परिवार में भी जमकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। वही मुलायम सिंह यादव के नजदीकी रिश्तेदार अनुजेश प्रताप भी सपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।

संबंधित खबर- शाम को सपा ने बदली स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, पहले नंबर पर मिली मुलायम सिंह को जगह