आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर डॉ. भीमराव अस्थि कलश परिसर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ. अंबेडकर का बड़ा योगदान है। उनका परिनिर्वाण दिवस हम सभी को समता, एकता और सह-अस्तित्व की भावना को आत्मसात करते हुए एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।
यह भी पढ़ें- संविधान दिवस मनाकर बाबा साहब को याद करेगी भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष ने दिए निर्देश
…अंबेडकर जी का भी करता है अपमान
साथ ही योगी ने कहा यह वर्ष बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति का महत्वपूर्ण वर्ष है। संविधान शिल्पी के रूप में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने अपने पूरे जीवन की साधना को संविधान को समर्पित किया, जो व्यक्ति भारत के संविधान का अपमान करता है, वह अप्रत्यक्ष रूप से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का भी अपमान करता है।
यह भी पढ़ें- बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही मोदी सरकार: योगी
वही धारा 370 का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि धारा 370 देश के अंदर विभाजनकारी तत्वों को सर उठाने का अवसर प्रदान करेगी और जैसे भी हो इसे समाप्त करना चाहिए और उनकी बात सही साबित हुई। प्रधानमंत्री ने धारा 370 हटाई और यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद संविधान दिवस मनाना शुरू किया गया। हम वंचित समाज के लोगों को शिक्षा दे रहे हैं, जिससे कि वह भी विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
पीएम और सीएम कर रहे बाबा साहब के सपनों को साकार: स्वतंत्र देव
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने गरीबों और शोषितों के लिए संघर्ष किया, जिसके लिए वह पूजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का काम किया है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी बाबा साहब के सपनों को साकार कर रहे हैं।
इस मौके पर विधि मंत्री ब्रजेश पाठक, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और मेयर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य नेता मौजूद रहें।