आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को कुछ राजनीतिक दलों ने फोटो तक सीमित रखा है। दलितों के स्वाभिमान व उनके विकास के लिए किसी ने काम नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों के कल्याण के लिए तमाम योजनाऐं शुरू की हैं। जिससे उनके जीवन में ढेरों परिवर्तन दिखाई देने लगे हैं।
यह बातें रविवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित अनुसूचित मोर्चा की राज्यस्तरीय कार्यशाला में कही। उन्होंने आगे कहा कि पीएम ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। यह देश बाबा साहब का ऋणी है जो उनके कर्ज को उतारने का प्रयास कर रहा है।
भाजपा की बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज बीजेपी में दलित समुदाय के सांसद, विधायक, विधान परिषद, पंचायत व सभासदों की संख्या अन्य दलों की अपेक्षा सबसे अधिक है। उत्तर प्रदेश चुनाव में दलितों के लिए आरक्षित सीटों पर 95 प्रतिशत सीटे भाजपा को मिली हैं।
योगी सरकार की कार्यों को भी गिनाते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल में बच्चों को मुफ्त जूता, मोजा, स्वेटर, किताबें, शिक्षा उपलब्ध कराई है। आज दिल्ली से 100 रूपया भेजा जाता है। तो 100 रूपया सीधे गरीब के पास पहुंचता है, जबकि विपक्ष जब 100 रूपया भेजता था तो 15 रूपया ही पहुंचता था।
यह भी पढ़ें- आलीशान बंगले में शिफ्ट हुई मायावती ने दलितों को दिया इसका श्रेय, देखें अंदर की तस्वीरें
कार्यशाला के समापन सत्र में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने अनुसूचित मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की। जिसमें जिला बैठकें, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अनुसूचित मोर्चा के सदस्यता अभियान पर चर्चा की। वहीं प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर ने मोदी/योगी सरकार के विभिन्न कार्य जिसमें डा. भीमराव अंबेडकर पंचतीर्थ के विकास की चर्चा की। कार्यशाला में एससीएसटी आयोग अध्यक्ष बृजलाल ने वर्तमान प्रदेश में भाजपा की आवश्यकता पर अपनी अवधारणा व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- कनार्टक में बोले मोदी भाजपा ने दिया मुस्लिम और दलित राष्ट्रपति
इस दौरान अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी निर्मल, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश रतन, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला, सहप्रभारी ओमप्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश सरकार के मंत्री रमापति शास्त्री, राज्यमंत्री आवास सुरेश पासी, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, डा. सिद्धार्थ, मोर्चा महामंत्री आशोक, शेषनाथ आचार्य, डीपी भारती, विधायकगण राजेश गौतम, उपेंद्र रावत, दीनानाथ भाष्कर, रामनरेश रावत एवं रामचंद्र कन्नौजिया समेत अनुसूचित जाति मोर्चा के अन्य पदधिकारी भी मौजूद रहें।