महाराष्ट्र का CM बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने पहली बार की प्रधानमंत्री से मुलाकात, CAA, NRC व NPR पर हुई चर्चा

महाराष्ट्र
पीएम मोदी के साथ उद्धव ठाकरे साथ में आदित्य ठाकरे।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी वहां मौजूद रहे। इस मुलाकात की जानकरी प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई है।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ने कहा कि पीएम से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर चर्चा हुई। मैंने इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है। किसी को सीएए से डरने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- नागरिकता साबित करना मुश्किल, महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा NRC: उद्धव ठाकरे

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे का यह पहला दिल्ली का दौरा है। उनके इस कार्यक्रम की जानकारी संजय राउत ने ट्वीट कर पहली ही दे दी थी। पीएम मोदी से उद्धव और आदित्य ठाकरे की मुलाकात को शिवसेना ने शिष्टाचार भेंट बताया है। दिल्ली में पीएम निवास पर नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे की यह पहली मुलाकात है, हालांकि इससे पहले बीते साल दिसंबर में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी, इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए खुद सीएम उद्धव ठाकरे पुणे के हावाई अड्डे पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार: NCP को गृह व वित्त, कांग्रेस को राजस्व तो शिवसेना को मिला शहरी विकास