Video: तिलक समरोह में युवक पर चढ़ा डांसर का ऐसा खुमार की 36 सेंकेड में कर दिए छह फायर, वीडियो हुआ वायरल तो हरकत में आयी पुलिस

डांसर का खुमार

आरयू संवाददाता, लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट समेत सूबे के डीजीपी ने भले ही वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिगं पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं, लेकिन तमाम पाबंदियों के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नही ले रही है।

ताजा मामला राजधानी के मोहनलालगंज के जबरौली गांव से शुक्रवार को सामने आया है। यहां गुरूवार की देर रात एक शादी समारोह में आये युवक पर डांसर का ऐसा खुमार चढ़ा कि स्‍टेज पर चढ़कर उसके सामने ही एक के बाद एक कर मात्र 36 सेकेंड से भी कम समय में छह हवाई फायर कर डाले। वहीं इस पूरे मामले से अनजान बनी रही पुलिस आज सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल होने के बाद दूल्‍हे समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही।

यह भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग को लेकर उठे विवाद पर पंकज ने की थी रईस की हत्‍या, गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जबरौली गांव में बीते गुरुवार को विपिन यादव का तिलक समारोह था। जिसमें आये युवक ने आर्केस्टा की डांसर के डांस के दौरान स्‍टेज पर चढ़कर हवा में एक के बाद एक कर छह गोलियां चला दी।

इस दौरान एक दूसरा युवक डांसर पर कैश लुटने में व्‍यस्‍त रहा। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर युवक द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी मोहनलालगंज पुलिस मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें- द्वारचार के दौरान दोस्‍त ने दूल्‍हे की गोली मारकर की हत्‍या, वीडियो से खुला राज, आप भी देखें

इंस्‍पेक्‍टर मोहनलालगंज जीडी शुक्‍ला ने बताया कि वाडियो वायरल होने के पर पुलिस के संज्ञान में आज मामला आया है। जिसके बाद चौकी इंचार्ज कंकहा अभिषेक कुमार की तहरीर पर हर्ष फायरिंग करने वाले राम मिलन समेत दूल्‍हे विपन कुमार व उसके पिता महेश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तीनों आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपितों के पकड़े जाने पर असलहे के अलावा पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी पता चल सकेगी।