यूपी पुलिस की जीप पर चढ़ युवती ने बनाई रील, Video वायरल होते ही सिपाही लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला

जीप पर युवती की रील
जीप पर रील बनाती युवती।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का युवाओं का शौक वर्दीधारियों पर भी भारी पड़ रहा है। ऐसे ही एक मामला औरैया से सामने आया है। जहां पुलिस की जीप पर चढ़ रील बनाने के मामले में एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई शनिवार को सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो वायरल होने के बाद की गयी है।

आज सुबह से ही फेसबुक, व्‍हाट्सएप्‍प, एक्‍स व इंस्‍टाग्राम समेत सोशल मीडिया के अन्‍य प्‍लेटफार्म पर एक युवती का 14 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल होना शुरू हो गया था। “बता मुझको सनम मेरे तुझे कैसी मैं लगती हूं, एक से लेकर दस तक नंबर वन है तू” बोल वाले गाने पर बनी इस रील में दिख रहा था कि युवती औरैया कोतवाली पुलिस की जीप (यूपी 79 जी 0158) पर ठाठ से चढ़कर बैठने के साथ ही एक्टिंग कर रही है। जिसके बाद हंगामा मच गया। एसपी औरैया ने तत्‍काल जीप को छाड़कर हटने वाले सिपाही को लाइन हाजिर करने के साथ ही पुलिस ने युवती समेत परिजनों को कोतवाली बुलाकर फटकार लगाई।

शिव मंदिर की पार्किंग में युवती को मिला मौका

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर ने मीडिया को बताया कि कल महाशिवरात्रि का पर्व था जिसमें कोतवाली क्षेत्र के देवकली मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओें की भीड़ लगी थी। जिसमें कोतवाली के सेकेंड मोबाइल (जीप) का चालक नहीं होने के चलते एक सिपाही चलाकर ले गया था। सिपाही जीप पार्किंग में खड़ी करने के बाद श्रद्धालुओं की लाइन लगवाने के लिए चला गया था। जिसपर खाली गाड़ी को देख युवती ने जीप पर अपनी रील बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें- बार बाला के डांस पर मजे ले रहे दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो CP ने कर दिया निलंबित, इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ भी जांच शुरू

क्षेत्राधिकारी ने आगे कहा कि इस संबंध में युवती के परिजनों को बुलाकर सख्‍त हिदायत पुलिस की ओर से दी गयी है। साथ ही जीप छोड़कर दूसरी जगह ड्यूटी देने पर सिपाही को तत्‍काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया गया है। सभी तथ्‍यों की गहनता से छानबीन की जा रही है। निष्‍पक्षता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- वर्दी में रील वायरल होते ही महिला सिपाही लाइन हाजिर