यूपी: हत्‍या के बाद खेत में मिली दलित किशोरी की नग्‍न अवस्‍था में लाश, परिजनों ने लगाया रेप का भी आरोप

नग्‍न अवस्‍था में लाश
घटनास्‍थल से शव ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर जहां एक ओर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। वही उत्‍तर प्रदेश से बलात्‍कार व हत्‍या समेत अन्‍य संगीन घटनाओं की सूचना लगातार सामने आ रही है। सोमवार को इसी क्रम में औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक खेत में 17 वर्षीय दलित किशोरी की हत्‍या के बाद नग्‍न अवस्‍था में लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बेटी की हत्‍या से पहले हैवानों के द्वारा रेप किए जाने का आरोप लगाया है। संगीन घटना की सूचना मिलने पर स्‍थानीय पुलिस के अलावा एसपी औरैया समेत पुलिस के तमाम अफसरों के अलावा फॉरेंसिक व डॉग स्‍क्‍वाएड की टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की। घटना से ग्रामीणों में रोष है।

वही पुलिस अधीक्षक औरैया ने पुलिस की दस टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया है। एसपी के अनुसार शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर ही किशोरी की मौत की वजह का पता चल सकेगा।

एसपी चारू निगम ने बताया कि सुबह करीब दस बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर छानबीन करने पर परिजनों ने बताया कि किशोरी सुबह साढ़े सात बजे घर से शौच के लिए निकली थी। एक घंटे बाद भी वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो गांव के बाहर बाजरे के एक खेत में उसकी लाश पड़ी मिली।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप की शिकार किशोरी से थानेदार ने भी की हैवानियत तो प्रियंका ने योगी सरकार से पूछा महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं तो कहां करेंगी शिकायत

ग्रामीणों के अनुसार किशोरी का शव नग्‍न अवस्‍था में था और उसके शरीर पर नोचे जाने के निशान थे। ऐसा लग रहा था किशोरी को अकेला देख जानने वालों ने ही उसके साथ रेप किया होगा और पकड़े जाने के डर से किशोरी की हत्‍या कर फरार हो गए होंगे। पुलिस ग्रामीणों की आशंका को ध्‍यान में रखते हुए अन्‍य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

पुलिस पर भी लगा लाश लेकर भागने का आरोप, वीडियो वायरल

वहीं गांव के लोगों ने स्‍थानीय थाने की पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस मौके पर पहुंची और बिना जांच-पड़ताल पूरी किए ही आनन-फानन में शव को कंधे पर उठाकर मौके से दौड़ती हुई भाग निकली। इस संबंध में पुलिस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिस वाले शव लदा स्‍ट्रेचर कंधों पर रखकर तेज कदमों से खेत के बाहर जाते दिखाई दे रहें हैं।

एसपी ने सफाई के साथ दी चेतावनी

वहीं वीडियो के लेकर एसपी चारू निगम ने सफाई दी है। एसपी ने कहा कि वीडियो को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। दोबारा ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले एसपी ने कहा कि घटनास्‍थल तक कोई वाहन नहीं पहुंच सकता था, इसलिए परिजनों को साक्ष्‍य संकलन व पोस्‍टमॉर्टम की पूरी प्रक्रिया समझाने के बाद शव को कवर में सील कर स्‍ट्रेचर के माध्‍यम से पुलिस द्वारा ले जाया गया था। इसके अलावा पोस्‍टमॉर्टम भी पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर पुलिस का खुलासा, जुनैद-सुहैल ने बाइक से खेत में लेजा किया था बहनों का रेप, शादी की जिद पर मार डाला, किशोरियों के पड़ोसी छोटू गौतम ने कराई थी दोस्‍ती, एनकाउंटर में छठा आरोपित भी गिरफ्तार