अटकलों के बीच मनोज सिन्हा ने कहा, CM की रेस में नहीं हूं मैं

Manoj sinha

आरयू वेब टीम।

उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली जबरदस्‍त बहुमत के बाद अगले मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर अटकलों का दौर जारी है। हर कोई अपनी समझ के हिसाब से मुख्‍यमंत्री के प्रबल दावेदारों के नाम पर चर्चा कर रहे है। वहीं दूसरी ओर योगी आदित्‍यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं के समर्थक अपने नेता को मुख्‍यमंत्री बनवाने के लिए हवन पूजन तक कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी न बैठूंगा, न बैठने दूंगा

इन सबके बीच आज मुख्‍यमंत्री की रेस में दौड़ रहे मनोज सिन्‍हा ने खुद को इससे बाहर करने का दावा किया है। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं यूपी सीएम की रेस में शामिल नहीं हूं, और इस विषय में मुझे कोई जानकारी नही है।

यह भी पढ़े- केशव मौर्या की तबियत बिगड़ी RML अस्पताल में भर्ती

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परीणाम आने के बाद भाजपा ने अब तक नए मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की तिथि और स्‍थल दोनो ही निर्धारित कर दी गई है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के हवाले से यह कहा जा रहा है कि आगामी 19 मार्च को स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े- प्रचंड बहुमत पर 18 मार्च को भाजपा मनाएगी ‘विजय उत्‍सव’: हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव

मुख्‍यमंत्री के नाम के सवाल पर श्री मौर्या का कहना है कि, मैंने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दी है। शनिवार शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक होगी।

यूपी का नया सीएम कौन होगा इस बात पर अभी पूरी तरह से संशय बरकरार है। सूत्रों की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस प्रयास में लगे हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर ऐसे व्यक्ति को जनता के सामने लाया जाए, जो सर्वमान्य हो और पार्टी लाइन के साथ विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिला सके।