मोहब्‍बत की निशानी ताजमहल पर आतंकियों का साया, दी बम से उड़ाने की धमकी

Tajmahal

आरयू वेब टीम।

लखनऊ में एटीएस से सैफुल्‍ला की मुठभेड़ में मौत के बाद लगातार अभियान चलाकर आईएसआईएस के नुमाइनदों की धरपकड़ चल रही है। जिसके यह सिद्ध हो रहा है कि भारत में भी आईएसआईएस अपने पैर पसार रहे हैं।

इसी बीच मोहब्‍बत की निशानी के नाम से दुनिया भर में मशहूर ताजमहल पर अब आतंकियों का साया मंडराने लगा है। ऐतिहासिक ताजमहल को बम से उड़ाने की कथित धमकी के बाद सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने वैश्विक धरोहर ताजमहल की सुरक्षा और कड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें-एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्‍लाह, भारी मात्रा में हथियार मिले

इस कथित धमकी पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी का कहना है कि कुछ लोगों ने इंटरनेट पर एक लिंक बनाकर उसे प्रसारित कर दिया है, लेकिन हम इसकी विश्‍व‍सनीयता की जांच कर रहे हैं कि यह आईएसआईएस की ही धमकी है।

उनका कहना है कि यह आईएसआईएस की धमकी है यह कुछ और इसकी जांच तो हो रही, लेकिन हम किसी तरह का रिस्‍क नहीं ले सकते हैं, इसलिए सुरक्षा के लेहाज मामले को गम्‍भीरता से लेते हुए ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताजमहल के आस-पास और परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना सालाना आयोजित होने वाले ताज महोत्सव के आयोजन से एक दिन पहले हुई है।

यह भी पढ़े- पकड़ा गया सैफुल्‍लाह का संरक्षक गौस, बेटे ने कहा जो देश का दुश्‍मन वह मेरा दुश्‍मन

खबरों की माने तो आईएस के एक हिमायती मीडिया ग्रुप ने एक तस्वीर प्रकाशित की है, जिससे ये प्रदर्शीत होता है।यह ग्राफिक आईएस से प्रेरित आतंकवादी सैफुल्ला के पुलिस तथा एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के करीब एक सप्ताह बाद जारी किया गया है। जिसमें ताजमहल पर क्रास के निशन और न्‍यू टारगेट लिखा होने के साथ ही वैन बनी है जिस पर अंग्रेजी में आगरा इस्तिशादी (आगरा शहादत चाहते वाले) लिखा है।

इसके अलावा एक बम की तस्वीर भी बनी है, जिसे देखकर यह आत्मघाती बम हमले की धमकी नजर आती है। इससे यह अंदाजा लगया जा रहा है कि ताजमहल इस आतंकवादी संगठन का अगला निशाना हो सकता है।